Athrav – Online News Portal
हरियाणा

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: पंचायतें कम्युनिटी सेंटर और ई-लाइब्रेरी के प्रपोजल भेजें, तुरंत देंगे मंजूरी – डिप्टी सीएम


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
महेंद्रगढ़/चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में ढांचागत सुविधाओं पर विशेष फोकस कर रही है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा अब एयरवे और हाईवे में अपनी पहचान बना रहा है। रविवार को डिप्टी सीएम महेंद्रगढ़ जिले के गांव गहली में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उपमुख्यमंत्री ने निजामपुर के बाईपास सहित जिले को चार नई सड़कों की सौगात दी। इस मौके पर उन्होंने जिले में लगभग 150 करोड़ रुपए के विभिन्न प्रोजेक्ट का शिलान्यास व उद्घाटन किया। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार ने हिसार-तोशाम-सतनाली-महेंद्रगढ़-कनीना-रेवाड़ी-तावडू फोरलेन हाईवे को भी मंजूरी दे दी है।डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि जो भी ग्राम पंचायत एक एकड़ से अधिक जमीन का प्रस्ताव कम्युनिटी सेंटर के लिए पास करके सरकार के पास भेजेगी उसे तुरंत मंजूर किया जाएगा। इसके अलावा ग्राम पंचायत द्वारा जहां भी उपयुक्त भवन उपलब्ध करवाया जाएगा, वहां सरकार द्वारा ई-लाइब्रेरी खोली जाएगी।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार आम लोगों को उनके घर द्वार पर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए ज्यादातर योजनाएं और सेवाएं ऑनलाइन कर रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल 570 प्रकार की सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध है और इसे आने वाले समय में एक हजार करने का लक्ष्य है। वहीं सरकार ग्रामीण आंचल में सुविधाएं बढ़ाने के लिए डिजिटलाइजेशन पर जोर दे रही है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि रबी फसल में अभी तक सरकार ने 10,500 करोड़ रुपए गेहूं की खरीद के लिए किसानों के खाते में सीधे भेज दिए हैं। इसी प्रकार 1700 करोड़ रुपए सरसों खरीद के किसानों के खाते में भेजे जा चुके हैं।शहरों की सड़कों के संबंध में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आने वाले समय में अर्बन लोकल बॉडी के अंदर आने वाली सड़कों का निर्माण भी हाउस की सहमति से पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) विभाग के माध्यम से करवाए जाएंगे ताकि सड़कों की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण के कार्य में और अधिक तेजी लाई जा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि गांव गहली में पंचायत का प्रस्ताव मिलते ही कम्युनिटी सेंटर पर काम करना शुरू कर दिया जाएगा। रविवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने महेंद्रगढ़ में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने नारनौल स्थित बाछौद हवाई पट्टी, फ्लाइंग स्कूल का निरीक्षण किया और प्रशिक्षु पायलट से मुलाकात की। दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पेंडिंग कामों में ढिलाई बर्दाश्त नहीं होगी इसलिए लंबित कार्यों को तय समय पर पूरा करें। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव, अटेली के विधायक सीताराम यादव, नारनौल नगर परिषद की प्रधान कमलेश सैनी, जेजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कंवर सिंह कलवाडी , प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु राव, जिला प्रधान तेजप्रकाश एडवोकेट, जनसभा के आयोजक जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से दो आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: 30 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते जिला कल्याण अधिकारी के ड्राइवर प्रदीप पकड़ा गया।

Ajit Sinha

चंडीगढ़: आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के सुपरवाइजर पदोन्नति के लिए खुलेंगे रास्ते

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
//daugrugli.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x