अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
ट्रैफिक पुलिस ने आपात स्थिति में ग्रीन कॉरिडोर बनाकर गंभीर रूप से बीमार दो जुड़वां बच्चों को सकुशल एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करवाया। दिल्ली के नजफगढ़ स्थित सैपलिंग हॉस्पिटल से सेक्टर-30 चाइल्ड पीजीआई लाए जा रहे बच्चों नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने डीएनडी से सेक्टर 30 चाइल्ड पीजीआई तक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 6 किमी की दूरी को महज 3 मिनट 50 सेकेंड में पूरा किया. बच्चों के परिवार ने इस मदद के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस का आभार जताया।
रोजाना जिस रोड पर हैवी ट्रैफिक रहता है। जिससे वाहन चालकों को जाम भी देखना पड़ता है। उस सडक को ग्रीन कॉरिडोर के दौरान पूरी सड़क को खाली करवा लिया गया। डीएनडी से अस्पताल तक की 6 किमी की दूरी को महज 3 मिनट 50 सेकेंड में पूरा किया। इस दौरान करीब 40 ट्रैफिक पुलिसकर्मी रास्ते में तैनात रहे और दो एम्बुलेंस के साथ पुलिस पूरे रास्ते स्कॉट भी दिया। ताकि कोई परेशानी न आए। बिना किसी रुकावट के एंबुलेंस को हॉस्पिटल तक पहुंचाया। दोनों बच्चों अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उनका इलाज किया जा रहा है।
नये जन्मे दोनों जुड़वां बच्चों का वजन महज 800 ग्राम है और उन्हें तत्काल इलाज की जरूरत थी। वो दिल्ली के नजफगढ़ के SAPLING हॉस्पिटल में गंभीर स्थिति में भर्ती थी सुधार न होने के कारण नोएडा के सेक्टर 30 स्थिति चाइल्ड पीजीआई में भर्ती करवाया जाना था। यहां डॉक्टरों से बातचीत के बाद पीजीआई में बेड रिजर्व किए गए। दोनों बच्चों को जल्द से जल्द इलाज की आवश्यकता थी। अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस से बातचीत की। जिसके बाद पुलिस ने डीएनडी से सेक्टर-30 चाइल्ड पीजीआई तक एक ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया। प्रत्येक क्रासिंग पर यातायात पुलिस को डिप्लॉएड किया गया। आईएस टीएमएस से क्रासिंग के ट्रैफिक को रोका गया। बच्चों के परिवार ने इस मदद के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस का आभार जताया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments