अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास बन रहीं अवैध कॉलोनियों पर मंगलवार को प्राधिकरण और जिला प्रशासन की टीम ने बन रही अवैध कॉलोनियां के खिलाफ कार्रवाई की। यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र कुमार सिंह और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर कई अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया। अभियान के दौरान करीब 1.10 लाख स्क्वायर मीटर से ज्यादा जमीन कब्जा मुक्त कराई. जिसकी बाजार कीमत 250 करोड़ रुपये आंकी गई है।यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आसपास टप्पल में अवैध कॉलोनियां बनाई जा रही हैं। इसकी जानकारी मिलते ही सीईओ के निर्देश पर प्राधिकरण और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची टीम ने टप्पल स्थित दो अवैध कॉलोनियों, कई अवैध प्लाटिंग व पक्के ढांचे को ढाह दिया। अभियान के दौरान जेसीबी मशीनों से मकान, बाउंड्री वाल को गिरा दिया गया। ओएसडी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट क्षेत्र और उसके आसपास अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। भूमाफिया किसानों की जमीन को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटकर अवैध रूप भोले भाले लोगों को फंसा अवैध प्लॉट बेच रहे थे.
ओएसडी शैलेंद्र कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि एयरपोर्ट परियोजना और आसपास के क्षेत्र में किसी भी तरह की अवैध कॉलोनी, प्लॉटिंग या निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों से भूमाफिया के झांसे में नहीं आने की अपील की। साथ ही अधिकृत भूमि खरीदने का सुझाव दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि एयरपोर्ट परियोजना के चलते यहां जमीन की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं, जिसका फायदा उठाकर अवैध कॉलोनाइजर सक्रिय हो गए हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments