अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पटना के ए.एन. कॉलेज और ब्रिटिश लिंग्वा संयुक्त रूप से आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर “Skills for Youth” विषय पर एक सेमिनार का आयोजन करेंगे। यह कार्यक्रम सत्येंद्र ऑडिटोरियम, ए.एन. कॉलेज में आयोजित होगा। विदित हो कि स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन, 12 जनवरी को हर वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए ब्रिटिश लिंग्वा के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक, डॉ. बीरबल झा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और युवाओं को राष्ट्र निर्माण से जोड़ना, उन्हें स्वावलंबी बनाना और उनके भीतर रोजगार कौशल (Employability Skills) का विकास करना है। इसके जरिए बिहार को भी राष्ट्रीय विकास की मुख्यधारा में सम्मिलित करने का प्रयास किया जाएगा।
डॉ. झा ने यह भी बताया कि ए.एन. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार और ब्रिटिश लिंग्वा के बीच आज एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके तहत राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), ए.एन. कॉलेज और ब्रिटिश लिंग्वा मिलकर युवाओं के कौशल विकास के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इनमें सेमिनार, वर्कशॉप, साक्षात्कार कौशल (Interview Skills) से जुड़े टिप्स सहित कई गतिविधियां शामिल होंगी, जो पूरे वर्ष आयोजित की जाएंगी।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं के रूप में भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजय पासवान, बिहार के ईख आयुक्त और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनिल कुमार झा, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. एन.के. झा सहित अन्य गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहेंगे।डॉ. झा ने कहा, “स्वामी विवेकानंद भारत के युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। उनके आदर्शों और मार्गदर्शन का अनुसरण करके हम भारत को वैश्विक चुनौतियों से मुकाबला करने के लिए सशक्त बना सकते हैं।”
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments