Athrav – Online News Portal
अपराध बिहार

सुपरकॉप के नाम से नकली अकाउंट बना लड़कियों को करता था ब्लैकमेल, अरेस्ट

बिहार पुलिस ने गया जिले के बेलागंज से दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. दोनों भाइयों पर छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप है. गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं. पुलिस के मुताबिक दोनों भाई नीरज और धीरज, मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज के नाम से फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी बनाकर लड़कियों को ब्लैकमेल करते थे. उसे गिरफ्तार करने के लिए गया और मुंगेर की पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन चलाया था.

मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज के नाम से फेक अकाउंट चलाने वाला यह शख्स, गया में कोचिंग संस्थान चलाता है. साथ ही शिक्षक भी है.पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह पिछले छह वर्षों से फेसबुक पर मनु महाराज के नाम से फर्जी अकाउंट चला रहा है. उसने अपने कोचिंग में अधिक से अधिक छात्र-छात्रओं को जोड़ने के लिए मनु महाराज के नाम का उपयोग किया था और इसका उसे फायदा भी हुआ. मनु महाराज के नाम से फर्जी आईडी बनाने के बाद उसकी कोचिंग के छात्र-छात्राओं की संख्या में काफी इजाफा हुआ.

दोनों आरोपी साल 2015 से ही मनु महाराज के नाम से फेक अकाउंट चला रहे थे. तब मनु महराज पटना के एसएसपी हुआ करते थे, हालांकि तब तक इस कोचिंग संचालक की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.सुपर कॉप के नाम से मशहूर मनु महाराज ने बताया की उनका फेसबुक पर कोई अकाउंट नहीं हैं लेकिन उन्हें जानकरी मिली थी की उनका फर्जी फेसबुक और इंस्ट्राग्राम अकाउंट चल रहा है. जिसपर कुछ लोग अपने कोचिंग संस्थान का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, साथ ही इसके माध्यम से कई छात्राओं को अश्लील फोटो/पोर्नोग्राफी भेजकर ब्लैकमेल भी कर रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें गया के बेलागंज से उसकी गिरफ्तारी की गई.

Related posts

हाईअलर्ट के बावजूद दिल्ली की महिला की हत्या कर शव को ग्रेटर नोएडा में फेंका, दो राज्यों की पुलिस को नहीं लगी भनक

Ajit Sinha

कुख्यात गैंगेस्टर कौशल के दो मकानों और चार दुकानों पर चला जिला प्रशासन का बुल्डोजर -धवस्त।

Ajit Sinha

रेलवे पार्सल सर्विस के माध्यम से नशीला पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश – चार अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!