अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व हरियाणा के पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने आज मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में गांव तिलपत स्थित बाबा सूरदास मंदिर के प्रांगण में भंडारे व कंबल वितरण का आयोजन किया। इस विशेष अवसर पर अपने हाथों से साधु संतों व जरुरत मंदों को कंबल व भंडारे के प्रसाद श्रद्धा पूर्वक बांटे। और उपस्थित जनों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी।
विपुल गोयल ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने आप को बहुत ही सौभाग्यशाली मानते हैं जो प्रभु श्री राम की कृपा से तिलपत के ऐतिहासिक गांव में भंडारा आयोजित करने का अवसर मिला है। गोयल ने कहा कि 500 वर्षो बाद हर देशवासी का सपना अब साकार होने जा रहा है और रामलला वापिस अपने स्थान पर विराजित हों रहे है और इसी दिन कों ऐतिहासिक बनाने के लिए ज़ब रामलला आएंगे तो हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से अपील और आह्वान किया है की 14 जनवरी से 22 जनवरी तक पुरे देश में हम अपने आसपास के हर मंदिर में स्वछता अभियान की शुरुआत करें इस लिए इस अभियान में सभी शामिल हों और सभी मंदिरो और आसपास की सफाई में श्रमदान अवश्य दे।गोयल ने यह भी कहा कि आने वाले चुनाव में संगठन और हाईकमान की तरफ से जो भी उम्मीदवार आप लोगों के बीच भाजपा से आए उसे पूरा समर्थन और आशीर्वाद देकर अपने एरिया से भेजे ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कों तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाकर देश कों सुरक्षित किया जा सके ।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments