Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राजनीतिक राष्ट्रीय

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 9 और 10 दिसंबर-2020 को पश्चिम बंगाल के प्रवास पर रहेंगे।

नई दिल्ली / अजीत सिन्हा 
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा कल 09 दिसंबर, 2020 से दो दिवसीय प्रवास पर पश्चिम बंगाल में रहेंगे जहां वे वे संगठन के विस्तार और बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूती के लिए कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। ज्ञात हो कि श्री नड्डा बूथ स्तर तक पार्टी की मजबूती और पार्टी के कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए 120 दिनों के राष्ट्रव्यापी विस्तृत प्रवास पर हैं। इस प्रवास की शुरुआत उन्होंने इसी महीने 04 दिसंबर से उत्तराखंड से की थी। नड्डा कल, बुधवार को दोपहर 12 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहाँ पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके पश्चात् वे दोपहर 1 बजे प्रदेश हेस्टिंग्स, कोलकाता में भाजपा के पश्चिम बंगाल चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। तत्पश्चात् वे 1:05 बजे यहीं सेपश्चिम बंगाल के 9 भाजपा जिला कार्यालयों का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे भबानीपुर विधान सभा के लिए प्रस्थान करेंगे जहां वे अपराह्न 03:00 बजे पार्टी के ‘आर नोई अन्याय’ अभियान के तहत जनसंपर्क करेंगे।

ज्ञात हो कि ‘आर नोई अन्याय’ पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के संरक्षण में हो रहे गुंडागर्दी और अराजकता के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी का चलाया जा रहा बड़ा अभियान है। वे शाम 4 बजे भबानीपुर विधान सभा चुनाव टीम के साथ चाय पे चर्चा करेंगे। शाम 04:30 बजे वे कालीघाट काली मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और पश्चिम बंगाल एवं देश के विकास के साथ-साथ जन-कल्याण की मंगल कामना करेंगे। सायं 05 बजे वे ICCR, कोलकाता में स्लम कम्युनिटी के प्रतिनिधियों के साथ सामाजिक समूह बैठक कर उनसे उनकी समस्याओं और अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसी स्थान पर वे देर शाम 06:30 बजे पश्चिम बंगाल भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के साथ बैठक करेंगे।

अगले दिन गुरुवार, 10 दिसंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष दोपहर 12 बजे रेडियो स्टेशन ग्राउंड,डायमंड हार्बर में दक्षिण 24 परगना पूर्व के पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात् वे दोपहर 01:30 बजे रामकृष्ण मिशन आश्रम, सरिषा (डायमंड हार्बर, दक्षिण 24 परगना) में पूजा-अर्चना करेंगे और वहीं दोपहर का भोजन भी करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 2:15 बजे रेडियो स्टेशन ग्राउंड, डायमंड हार्बर में फिशरमेन कम्युनिटी के प्रतिनिधियों के साथ सामाजिक समूह बैठक करेंगे एवं उनकी समस्याओं के साथ-साथ विभिन्न विषयों पर उनसे चर्चा करेंगे। शाम 4 बजे नड्डा रेडियो स्टेशन ग्राउंड, डायमंड हार्बर में ही एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।

Related posts

23 मई को पीएम मोदी पाली गांव से साधेंगे दक्षिणी हरियाणा, 22 मई को राजनाथ सिंह और नितिन गड़करी भरेंगे हुंकार

Ajit Sinha

जब बीच सड़क पर कार के सामने आ गया बाघों का झुंड तब महिला ने किया कुछ ऐसा,वीडियो हुआ वायरल

Ajit Sinha

राकेश दौलताबाद एमएलए ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए इन टेंडर को किया प्राप्त-मुकेश डागर

Ajit Sinha
//zaltaumi.net/4/2220576
error: Content is protected !!