अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच,स्टार्स -2 की टीम ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया हैं, जो अंतर्राष्टीय कूरियर सेवा की आड़ में ड्रग की तस्करी कर रहा था। पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को अभी गिरफ्तार किया हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने 450 ग्राम विदेशी मारीजुआना और 100 ग्राम टॉफ़ी युक्त व 50 ग्राम मलाणा क्रीम चरस जैसे नशीला पदार्थ बरामद किए हैं। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया हैं। पुलिस की माने तो गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम अविनाश उर्फ़ लक्ष्य जैन निवासी 29 , इंदर पुरी, दिल्ली और शशांक गुप्ता निवासी मकान न. 874 , सेकेंड -ए , बसंत कुञ्ज, दिल्ली हैं।