अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
बल्लभगढ़: अमेरिका में आयोजित 7 से 16 अगस्त तक आयोजित पुलिस बॉक्सिंग गेम्स में सोना जितने वाली निर्मला रावत का आज उसके पैतृक गांव में पहुँचने पर रावत पाल और बल्लभगढ़ इलाके की तरफ से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस मौके पर कई राजनेताओं ने भी बॉक्सर निर्मला का सम्मान किया।अमेरिका के शहर लॉन्स एंजिल में आयोजित विश्व पुलिस गेम्स में बॉक्सिंग में स्वर्ण पदक जीतने वाले भनकपुर गांव की निर्मला रावत का उसके पैतृक गांव पहुंचने पर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में एनआईए के आईजी आलोक मित्तल ,बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा, पृथला विधानसभा के विधायक टेकचंद शर्मा, हरियाणा खेल परिषद के उपाध्यक्ष दीप भाटिया ,लेबरफेड के चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया, भाजपा नेता नयनपाल रावत, पूर्व कृषि मंत्री वरिष्ठ भाजपा नेता हर्ष कुमार चौधरी सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व रावत पाल के साथ सरदार मौजूद रहे रावत पाल की तरफ से बॉक्सर निर्मला रावत का चांदी का मुकुट और गदा भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया,हौसला अफजाई की।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि बेटियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है और आज निर्मला रावत ने जो गोल्ड मेडल अमेरिका के अंदर जीता है उससे पूरे देश का नाम रोशन किया है। इस मौके पर निर्मला रावत ने कहा कि अब उसका सपना है कि वह ओलंपिक और देश के लिए होने वाली अन्य खेल प्रतियोगिताओं में भी गोल्ड लेकर आएगी और देश का नाम रोशन करती रहेगी बॉक्सर ने बताया कि उसने अभी तक 8 नेशनल स्तर पर गोल्ड मेडल जीते हैं और इंटरनेशनल लेवल पर अमेरिका में पुलिस की तरफ से खेले गए बॉक्सिंग गेम में गोल्ड मेडल हासिल किया है उन्होंने इसकी बधाई अपने कोच और माता-पिता को दी । वही निर्मला के पिता बलवंत रावत ने बताया कि उन्हें बेटी निर्मला पर गर्व है और उन्हें आशा है कि वह इसी तरह अपने गांव इलाके और देश का नाम रोशन करती रहेगी । एनआईए के आईजी आलोक मित्तल ने भी निर्मला रावत को बधाई दी तो वही हरियाणा सरकार में एचसीएस त्रिलोकचंद ने भी गोल्ड विजेता निर्मला रावत को बधाई दी विधायक के साथ इस मौके पर जिला पार्षद शेलेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे इसी के साथ हथीन से इनेलो के विधायक केहर सिंह रावत ने भी गोल्डन गर्ल निर्मला रावत को सम्मानित किया और उसे शुभकामनाएं दी गांव भनकपुर की तरफ से भी निर्मला रावत का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर एनसीआर ओपन लोन टेनिश फरीदाबाद में आयोंजित अंडर 18 में फर्स्ट ट्रॉफी लेने वाली साक्षी रावत का भी स्वागत भनकपुर गांव की तरफ से स्वागत किया गया।