#WATCH | Gurugram, Haryana | On alleged firing on an office, Investigating officer Baljit Singh says, "Multiple rounds of firing were carried out here… Police teams have arrived on the spot and the investigation is underway… There is no report of any injury to anyone…" pic.twitter.com/kGHAybYftz
— ANI (@ANI) September 18, 2025
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
बीती रात गुरुग्राम के सेक्टर-45 में एमएनआर बिल्ड़मार्क के कार्यालय पर पांच बदमाशों से ताबड़तोड़ 25 से 30 राउंड फायरिंग की है। सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। इस सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलने के बाद संबंधित थाने की पुलिस व क्राइम ब्रांच की लगभग सभी के सभी टीमें जांच की कार्रवाई में जुट गए। यह ताबड़तोड़ फायरिंग के पीछे काफी रूपए लेनदेन बताया गया है। पुलिस की माने तो सोशल मीडिया पर मामले की जिम्मेदारी लेते हुए बताया कि बिल्डर अपने लेनदेन को तुरंत निपटा लेने की बात की गई है। खबर के मुताबिक हमलावरों की संख्या कुल पांच बताई गई है, की गई ताबड़तोड़ फायरिंग कई निशान और खाली खोल कारतूस के मिले है।