Athrav – Online News Portal
जरा हटके दिल्ली नई दिल्ली

एक मासूम बच्ची जम्प करके आख़िरकार स्टूल पर चढ़ ही गई, अब तक इस वायरल वीडियो को 9. 3 मिलियन लोग देख चुके हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैं। वैसे तो यह वीडियो मात्र सेकंड का हैं पर इस वीडियो को पसंद करने वाले की संख्या 9.3 मिलियन हैं। इस वीडियो को देख कर बहुत कम वक़्त में 928 रिट्वीट कर चुके हैं और कमेंट की बातें छोड़िए वह बहुत ज्यादा हैं। इस वीडियो में दिखाई दे रहा हैं कि एक बच्ची प्लास्टिक के स्टूल पर जम्प करके उस खड़ा होना चाहती हैं।


इसके लिए उसने काफी बार स्टूल पर चढ़ने के लिए जम्प किया। इस बीच में कई बार स्टूल नीचे गिर गया और वह खुद भी स्टूल के साथ नीचे गिर गई पर उसने हार नहीं मानी और अंत में उसने स्टूल पर जम्प करके चढ़ गई। और उसने एक तरह से फ़तेह हासिल कर ली। इस वीडियो को प्रियंका शुक्ला ने अपने ट्विटर हेंडल पर आज सुबह 8 बजकर 17 मिनट पर शेयर किया हैं।

प्रियंका शुक्ल ने कैप्शन में लिखा हैं कि लगातार प्रयास..कभी हार न मानने का जज़्बा….और आसपास कुछ हिम्मत बढ़ाने वाले स्नेही लोग..ज़िंदगी में हर मुश्किल कार्य में सफल होने के लिए सम्भवतः बस यही चाहिए! अब तक 9.3 मिलियन व्यूज हो चुके हैं

Related posts

घर देर से पहुंची लड़की तो बहाना बनाकर बोली- मेरा गैंगरेप हो गया

Ajit Sinha

यह हमारी ही बड़ी गलती थी, क्योंकि हमारी मिसाइल ने हमारे ही चॉपर को मार गिराया था : भारतीय वायुसेना प्रमुख

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़:बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा से उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की दिल्ली में मुलाकात

Ajit Sinha
error: Content is protected !!