Athrav – Online News Portal
नोएडा

दिवाली पर घर जाने के लिए निकले एक दर्जन लोगो, यूपी रोडवेज की दो बसों में हुई टक्कर के बाद पहुँच गए अस्पताल

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नॉएडा: दिवाली पर अपने घरों को जा रहे लोगो उस समय हादसे का शिकार हो गए जब ग्रेटर नोएडा एनएच 91 हाईवे पर दादरी थाना क्षेत्र के आनंदपुर मोड़ के पास यूपी रोडवेज की दो बसों में हुई टक्कर हो गई। हादसे के समय दोनों बसे यात्रियो से खचाखच भरी हुई थी और यात्री बसो के छत पर सवार थे जो टक्कर के बाद जमीन पर आ गिरे। एक दर्जन से ज्यादा लोगो घायल हो गए जिन्हे मौके पर पहुंची पुलिस अस्पताल में अस्पताल में भर्ती कराया है। किसी जनहानि की सूचना नहीं है। 

दीपावली पर दिल्ली से लखनऊ कानपुर अलीगढ़ जा रहे यात्री यूपी रोडवेज की दो बसों में हुई टक्कर के बाद  घायल हो गए थे जिन्हे पुलिस यात्रियों एंबुलेंस की गाड़ियों अस्पताल ले जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है एनएच 91 हाईवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो यूपी रोडवेज की बसें आपस में टक्कर हो गई।  टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही बसों के अंदर बैठे एक दर्जन यात्री घायल हो गए टक्कर के बाद दोनों ही बसों में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई हादसे के समय दोनों बसे यात्रियो से खचाखच भरी हुई थी और यात्री बसो के छत पर सवार थे जो टक्कर के बाद जमीन पर आ गिरे। सूचना मिलते पुलिस और रोडवेज के अधिकारी मौके पर पहुँच गए और यात्रियों को रेसक्यू कर अस्पताल भिजवाया। जहां उनका उपचार चल रहा है, किसी भी यात्री की कैज्वल्टी की सूचना नहीं है। बाकी यात्रियों को दूसरी बसों का इंतजाम कर उनके घरों को भेजा गया है।

Related posts

अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के चुनाव की रंजिश के चलते जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

Ajit Sinha

डीएम के सीयूजी नंबर हैक कर साइबर अपराधी ने प्रयागराज के डीएम को किया फोन, एक साल बाद क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़:पहले चरण में 10 फरवरी को होगा गौतमबुद्ध नगर में मतदान, तैयारियों में जुटा प्रशासन

Ajit Sinha
error: Content is protected !!