Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

फर्जी आईएएस अधिकारी बन आमजनों से रुपए ऐंठने के एक मामले में एक आरोपित को थाना पालम विहार की पुलिस ने धर दबोचा।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फर्जी आईएएस अधिकारी बनकर नौकरी लगवाने, कर्मचारियों का ट्रांसफर करवाने के नाम पर रुपए ऐंठने एवं फर्जी आर्म्स लाइसेंस रखने वाला आरोपित को थाना पालम विहार, गुरुग्राम  की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया। यह आरोपित 12वीं पास हैं और यह आरोपित फर्जी आईएएस अधिकारी होने का रोब दिखाते हुए रुपए ऐंठने/ठगने की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपित के कब्जा से 2 आईडी कार्ड, 1 आईडी  कार्ड डोरी, 1 डोरी, 1 एनवेलप पत्र, 1 फर्जी आर्म्स लाइसेंस, 6 मोबाईल फोन, 1 लैपटॉप, 1 वॉकी टॉकी सेट, 1 आयुष्मान कार्ड, 3 आधार कार्ड, 1 ATM कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1 पासपोर्ट, 2 मोहर, 1 लाल व नीली बत्ती, कुल 2 लाख 50 हजार रुपयों की नगदी व 1 कार बरामद।

पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि गत 8 अगस्त 2025 को थाना पालम विहार, गुरुग्राम की पुलिस टीम को अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति अपने आप को आईएएस बताकर लोगों से रुपए ऐंठता है व फर्जी सरकारी गाड़ी के साथ अपने किराए के मकान में उपस्थित है।थाना पालम विहार के प्रबधक व निरीक्षक बिजेंद्र की पुलिस टीम ने उपरोक्त सूचना पर तत्परता से कार्रवाई  करते हुए  सूचना में बताए गए स्थान पर रेड़ की तो मकान के द्वितीय तल के बरामदे में एक व्यक्ति खड़ा था जो पुलिस टीम को आता देखकर छत की तरफ भागने लगा, तभी पुलिस टीम द्वारा हुए उस व्यक्ति को काबू करके उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम जय प्रकाश पाठक (उम्र 31 वर्ष, शिक्षा 12वीं) निवासी गांव रघुईपुर, जिला प्रतापगढ़ (उत्तर-प्रदेश) बताया। 

उनका कहना है कि पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्रवाई  करते हुए उसके कमरे का निरीक्षण किया तो कमरे में रखी हुई मेज से  2 आईडी कार्ड, 1 आईडी कार्ड डोरी जिस पर गृह मंत्रालय लिखा हुआ है, 1 एनवेलप पत्र जो अतिरिक्त निरीक्षक के स्थानांतरण से संबंधित है,1 फर्जी आर्म्स लाइसेंस, 6 मोबाईल फोन, 1 लैपटॉप, 1 वॉकी टॉकी सेट, 1 आयुष्मान कार्ड, 3 आधार कार्ड, 1 ATM कार्ड, 1 पैन कार्ड, 2 आईडी  कार्ड, 1 पासपोर्ट, 2 मोहर, 1 लाल व नीली बत्ती, कुल 2 लाख 50 हजार रुपये की नगदी तथा घर के बाहर खड़ी 1 कार जिसके आगे-पीछे भारत सरकार लिखा हुआ है बरामद की गई। उनका कहना है कि आरोपित द्वारा फर्जी अधिकारी बनकर व फर्जी सरकारी गाड़ी और फर्जी आर्म लाइसेंस रखने व लोगों से पैसे ऐंठने पर आरोपित  के विरुद्ध थाना पालम विहार, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा अंकित किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपित को गत 9 अगस्त 2025 को अदालत में पेश करके 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। पुलिस हिरासत रिमांड  के दौरान आरोपित  से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह  खुद को गृह मंत्रालय में आईएएस बता कर लोगों को नौकरी लगवाने, कर्मचारियों का ट्रांसफर करवाने व आईएएस  पद का रोब दिखाते हुए लोगों से पैसे ऐंठता है और खुद को व परिवार के शोक पूरे करता है। आरोपित के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से पाया गया कि आरोपित पर फर्जी अधिकारी/किसी बड़े अधिकारी का खास बनकर ठगी करने के सम्बन्ध में 1 मुकदमा  उत्तर-प्रदेश में भी अंकित है। पुलिस टीम द्वारा आरोपित को दिनांक 09.08.2025 को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है, जिससे अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। मुकदमा  का अनुसंधान जारी है।

Related posts

गुरुग्राम में संसाधन भवन में मनाया गया जीएसटी दिवस समारोह

Ajit Sinha

त्योहारों के करीब आते ही एक्शन में खाद्य सुरक्षा विभाग, हल्दीराम, मिठास रेस्टोरेंट समेत कई दुकानों से भरे सैंपल

Ajit Sinha

वरिष्ठजनों का जश्न: शाहदरा जिले का आशावासन कार्यक्रम सुरक्षा और कल्याण को बढ़ावा देता है

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x