अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:गुरुग्राम जिले की होनहार साइक्लिस्ट रुचिका सिंह ने अमेरिका में आयोजित अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पाँच कांस्य पदक जीतकर न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 27 जून से 7 जुलाई 2025 तक अमेरिका के विभिन्न शहरों में आयोजित की गई थी,जिसमें दुनिया भर के शीर्ष खिलाड़ियों ने भाग लिया। रुचिका ने प्रतियोगिता के पाँचों पदक व्यक्तिगत स्पर्धाओं में जीते। उन्होंने सर्किट रेस (50 किलो मीटर), टाइम ट्रायल (22 किलोमीटर), स्प्रिंट (400 गुणा 3 मीटर), हिल क्लाइंब (4 किलोमीटर) और रोड रेस (50 किलोमीटर) जैसी चुनौतीपूर्ण स्पर्धाओं में कांस्य पदक हासिल किए। इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए आज उन्होंने डीसी अजय कुमार से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर सीटीएम रविंद्र कुमार भी मौजूद रहे।
डीसी अजय कुमार ने रुचिका को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, रुचिका ने अपने समर्पण, मेहनत और आत्मविश्वास से यह सिद्ध कर दिया है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और निष्ठा के साथ प्रयास किया जाए तो कोई भी बाधा रास्ता नहीं रोक सकती। उन्होंने न केवल गुरुग्राम बल्कि सम्पूर्ण भारत का गौरव बढ़ाया है। उनकी यह उपलब्धि जिले के अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हम सबको उन पर गर्व है। डीसी ने कहा कि प्रशासन की ओर से उन्हें भविष्य में हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। डीसी ने जिले के सभी युवाओं से आह्वान किया है कि वे भी रुचिका से प्रेरणा लेकर लक्ष्य निर्धारित करें और उसकी पूर्ति के लिए कठोर परिश्रम करें। रुचिका के पिता एवं गुरुग्राम के सहायक शिक्षा अधिकारी जगदीश अहलावत ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता से ठीक पहले रुचिका के घुटने में चोट लग गई थी। बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी और अनुशासन के साथ अभ्यास जारी रखा। यही नहीं, उन्होंने नई दिल्ली में कोच वीएन सिंह के मार्गदर्शन में कठोर प्रशिक्षण लेकर अमेरिका के लिए खुद को तैयार किया। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता से पहले रुचिका ने कुरुक्षेत्र में आयोजित खेल महाकुंभ में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए चार पदक हासिल किए थे। साथ ही नेशनल गेम्स में भी वे गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। जगदीश अहलावत ने बताया कि यह पहला अवसर नहीं है जब रुचिका ने गुरुग्राम का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया हो। पूर्व में भी उन्होंने विभिन्न राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में कई पदक अपने नाम किए हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments