अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पंचकूला: डीसीपी क्राइम एंड ट्रैफिक अमित दहिया ने चार्ज संभालते ही क्राइम ब्रांच की कार्यशैली में नई जान फूंक दी है। उनके कुशल मार्गदर्शन और सख्त निगरानी में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई पहले से तेज हो गई है। इसी बीच क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए घर में काम करने वाली दो नाबालिग बहनों को लाखों की चोरी के मामले में महज 24 घंटे के भीतर पानीपत से बरामद कर लिया है। इन दोनों ने एक ही रात में लाखों रुपये नकद, एक आईफोन और अटैची चोरी कर फरार हो गई थीं। पुलिस ने दोनों से 11 लाख 52 हजार 800 रुपये नगद, एक आईफोन और एक अटैची बरामद की है। दोनों को आज जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के अधिकारी के समक्ष पेश कर ऑब्जर्वेशन होम भेज दिया है।
यह कार्रवाई एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज की अगुवाई में क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर मन्दीप सिंह और उनकी टीम द्वारा की गई। मिली जानकारी के अनुसार, पंचकूला निवासी रंजन सिंह, जो कि पेशे से सरकारी कांट्रेक्टर हैं, ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उनके घर में काम करने वाली उत्तर प्रदेश की रहने वाली दो नाबालिग बहनों ने 18/19 मई की रात घर की अलमारी से लाखों रुपये, आईफोन और महंगे कपड़े चोरी कर लिए और फरार हो गईं। रंजन सिंह के अनुसार, ये दोनों बहनें उनके घर में ही रहकर नौकरानी का काम करती थीं।शिकायत मिलते ही थाना मनसा देवी में चोरी का मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों की तकनीकी तौर पर छानबीन करनी शुरू कर दी। जांच में पता चला कि दोनों नाबालिग पहले दिल्ली गईं और वहां से पानीपत पहुंचीं, जहां वे किराए पर कमरा तलाश रही थीं। इसी दौरान क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 की टीम ने तकनीकी सहायता से छानबीन शुरु कर दी थी और पहले दिल्ली दबिश दी लेकिन बाद में पानीपत से दोनों को सफलतापूर्वक काबू कर लिया। पुलिस की इस तत्परता और कुशलता भरी कार्रवाई से एक बड़ी चोरी की वारदात का सफलतापूर्वक खुलासा हो गया है। पंचकूला पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए निरंतर मुस्तैदी से काम कर रही है।”हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि अपराध चाहे जितना भी सुनियोजित क्यों न हो, कानून के हाथ उससे लंबे और तेज है । इस मामले में भी हमारी टीम ने चौबीस घंटे से भी कम समय में सूझबूझ और तकनीकी सहायता के बल पर दोनो नाबालिग लड़कियों को काबू कर लिया। पंचकूला पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पूरी मुस्तैदी और प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है, और जनता को भरोसा दिलाती है कि हर पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा और आगे भी लगातार अपराधियों की धरपकड़ जारी रहेगी और जल्द से कानूनी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद बरामद सामान पीड़ित परिवार को दे दिया जाएगा। पुलिस की तेज कार्रवाई और उनकी मेहनत के लिए हम पूरे परिवार की ओर से धन्यवाद करते हैं। जब हमें चोरी का पता चला, तो हम काफी घबरा गए थे क्योंकि इतनी बड़ी रकम और कीमती सामान अचानक गायब हो जाना बहुत चिंता की बात थी। लेकिन जिस तरह से क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 ने तुरंत जांच शुरू की और महज 24 घंटे में हमारी मदद की।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments