अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम:बीती रात एक होटल के कमरे में बैड पर एक लड़का व एक लड़की की लाश मिलने से आस- पास के पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। पुलिस की माने तो लड़की व लड़के की छाती पर एक -एक गोली लगी हुई पाई गई है। शुरूआती दौड़ में ये सनसनीखेज मामला आत्महत्या का लग रहा है। जिस होटल के कमरे में दोनों लड़के -लड़की की लाशें मिली है, वह कमरा अंदर से बंद पाया गया। इस बारे उस समय पुलिस को पता चला जब लड़की के पिता ने सम्बंधित थाने में एक शिकायत दी की उनकी बेटी पेपर देने के लिए गई थी और अब तक अपने घर नहीं लौटी है। मृत लड़की का नाम कोमल उम्र 20 साल और लड़के का नाम निखिल उम्र 23 वर्ष है। आगे पुलिस की जांच जारी है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि कल सोमवार की रात को एआरवी टीम को एक सुचना कोमल पुत्री कंवरलाल निवासी गाँव शिकोहपुर, जिला गुरुग्राम पेपर देने के लिए गई थी और अब तक घर नही पहुँची है तथा लड़की कोमल हवेली होटल गाँव मानेसर नजदीक एनएच -48 (मानेसर), गुरुग्राम में होने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। उपरोक्त सूचना पाकर एआरवी टीम सूचना में बताएं गए स्थान पर पहुँची, जहां पर लड़की के परिजन हाजिर थे। पुलिस टीम ने तुरन्त घटनास्थल के हालात के बारे में थाना मानेसर की टीम को अवगत कराया।
इसी दौरान होटल के कर्मचारियों ने बताया कि 1 लडका व 1 लड़की दूसरे फ्लोर पर कमरा नम्बर 303 में रुके हुए है। पुलिस की एआरवी टीम ने होटल के कर्मचारियों व लड़की के परिजनों के साथ होटल के कमरा नम्बर-303 के अंदर लड़की कोमल व उसके साथ एक लडका निखिल पुत्र प्रेम कुमार निवासी गाँव लोकरी थाना पटौदी जिला, गुरुग्राम मृत अवस्था में बैड के उपर पड़े हुए मिले।
उनका कहना है कि उपरोक्त सूचना पाकर थाना मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँची। जहां पर दरवाजा अन्दर से बंद था अन्दर जाकर देखा गया तो पाया कि कमरे में 1 लड़का व 1 लड़की मृत अवस्था में मिले, दोनों की छाती पर एक-एक गोली लगी हुई थी और कमरे में 1 देशी कट्टा 315 बोर मिला। पुलिस टीम द्वारा पुलिस की सीन- ऑफ-क्राईम, एफएसएल, डॉग-स्क्वार्ड, फिंगरप्रिंट की पुलिस टीमों को घटनास्थल पर बुलवाकर घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया। पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई करते हुए दोनों शवों को सरकारी हॉस्पिटल सेक्टर-10 भेजकर शवों की जांच कराने उपरांत शव-गृह (मॉर्चरी) गुरुग्राम में रखवाया गया। अभी तक के अनुसंधान से प्रथम दृष्टान्त से मामला आत्महत्या का पाया गया है । घटना से संबंधित सभी पहलुओं को ज्ञात करने के लिए पुलिस टीम द्वारा वारदात से संबंधित सभी पहलुओं/तथ्यों को मध्यनजर रखते हुए साक्ष्य/सूचनाएं एकत्रित करके जांच की जा रही है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments