अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ग्रीन फील्ड रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी द्वारा आज से तीन दिवसीय “ग्रीन फील्ड परिवार ग्रांड दीपावली मेला 2024” जेएमडी ग्राउंड,गेट नंबर-4 ,ग्रीन फील्ड कॉलोनी में आयोजित किया जा रहा है। ये ग्रांड दीपावली मेला-2024, 25 ,26 और 27 अक्टूबर -2024 तक चलेगा। इस विशेष शाम को और ज्यादा शानदार बनाने के लिए आज शाम के वक़्त केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर उपस्थित रहेंगें। रोशनी से भरे अद्भुत पंडाल में अब ग्रीन फील्ड परिवार के हजारों लोगों के आने का सिर्फ इंतजार है, इनके आने के बाद एक यादगार ग्रीन फील्ड परिवार “ग्रांड दीपावली मेला -2024′ बन जाएगा, जो यहां के निवासियों के लिए जीवन में कभी न भुलाने वाला मेला साबित होगा।
प्रधान वीरेंद्र भड़ाना ने आज जानकारी देते हुए बताया कि ग्रीन फील्ड परिवार “ग्रांड दीपावली मेला -2024″ आज शाम 7 बजे से जेएमडी ग्राउंड, ग्रीन फील्ड कॉलोनी , फरीदाबाद में शुरू होने जा रही है। यहां जो पंडाल हैं जो कि बिजली की रोशनी से जगमग होगा, जो अपने आप में आकर्षण का केंद्र है। लगाए गए भव्य पंडाल में लगभग 40 स्टालें है, जिस पर आप अपने मन पसंद की खरीदारी कर सकतें, इसके साथ ही फ़ूड कोर्ट बनाई गई , जहां पर आप लगभग सभी प्रदेशों के व्यंजनों का लुप्त उठा सकतें है। उनका कहना है कि इतना ही मेला प्रांगण में आए हुए छोटे -छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले के साथ अन्य व्यवस्था की गई है। इस का साफ़ मक़सद है कि इस मेले को देखने के लिए आप अपने पूरे परिवार के साथ आ सकतें है ,और खास व्यंजनों के साथ- साथ भरपूर मनोरजनों का लाभ उठा सकतें है।आज पहले दिन यहां की महिलाओं के द्वारा फैशन शो का आयोजन किया जाएगा। उनका कहना है कि ग्रीन फील्ड परिवार के लोग हजारों की संख्या में आए और मस्ती और मनोरंजन से भरे ‘ग्रांड दिवाली मेला-2024” को शानदार और यादगार बनाएं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments