अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में भारतीय संस्कृति एवं विभिन्नता को 200 से अधिक छाया चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया। जानकारी देते हुए मीडिया विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पवन सिंह ने बताया की इस प्रदर्शनी का आयोजन बीएससी विजुअल कम्युनिकेशन एवं मल्टीमीडिया कोर्स के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि डी.डी न्यूज के वरिष्ठ सलाहकार संपादक एवं एंकर अशोक श्रीवास्तव, वाईएमसीए मॉब एलुमनाई एसोसिएशन के प्रधान श्री सुखदेव सिंह और विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. मेहा शर्मा ने दीप प्रज्वलित करके किया ।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों संबोधित करते हुए एलुमनाई एसोसिएशन के प्रधान सुखदेव सिंह ने कहा कि सभी छात्र अपनी जिम्मेदारियों को समझें और विद्यालय के अनुशासित सिपाही बनकर शिक्षा ग्रहण करें। उन्होंने अपने समय के विश्वविद्यालय के अनुभवों को भी साँझा करते हुए कहा की सच्ची लगन और दृढ संकल्प से विद्यार्थी नामुकिन कार्य को भी आसान बना सकता है। उन्होंने अपने समय के कुछ अन्य एलुम्नाई और आज के प्रसिद्ध उद्योगपतियों का उदाहरण भी दिया।पत्रकारिता और संचार के क्षेत्र में दिग्गज अशोक श्रीवास्तव ने विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों पर दशकों से संचित अपनी गहन अंतर्दृष्टि के साथ इस अवसर की शोभा बढ़ाई। अपने आकर्षक सम्बोधन में उन्होंने फोटोग्राफी की बारीकियों पर चर्चा की, साथ ही छात्रों को कौशल को निखारने के लिए प्रेरित किया।पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने अनुभवों से छात्रों को समृद्ध करते हुए उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि आज हमें ‘फोटो-पत्रकार’ कहा जाता है। उन्होंने कहा की फोटो पत्रकारिता की रीढ़ फोटो पत्राकार होता है। एक अच्छा फोटो पत्राकार कुशल फोटोग्राफर भी होता है जो कैमरा तथा अन्य उपकरणों का अपने सर्वश्रेष्ठ लाभ हेतु उपयोग करता है। प्रदर्शनी के विषय एवं विद्यार्थियों द्वारा खींचे गए छाया चित्रों की भी उन्होंने प्रसंशा की। अपने प्रेरक संबोधन में, रजिस्ट्रार डॉ. मेहा शर्मा ने छात्रों को उपकरणों का पूरा उपयोग करने और स्वयं के विकास के लिए अधिक रचनात्मक विचारों के साथ आने के लिए प्रोत्साहित किया, साथ ही उन्होंने मीडिया विभाग को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी इस फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए डीएवी स्कूल सेक्टर 14, हरमन जैमेनियर स्कूल फरीदाबाद, स्किल यूनिवर्सिटी पलवल व जे सी बोस विश्वविद्यालय के अन्य विभागों के विद्यार्थी एवं स्टाफ सदस्य भी पहुंचे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

