Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा

एस्कॉर्ट एजेंसियां के आड़ देह व्यापार के लिए लुभावने आफ़र देकर लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश, 5 महिला अरेस्ट-देखें वीडियो

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नोएडा: जहां डिजीटल तकनीक के सहारे लोग तरक्की के नए रास्ते तलाशने में जूटे है, वहीं नोएडा में डिजीटल तकनीक का इस्तेमाल कर एस्कॉर्ट एजेंसियां के आड़ में देह व्यापार का झांसा देकर पहले ग्राहको फंसाया जाता और फिर उन्हे लूट लिया जाता है। नोएडा की कोतवाली 24 पुलिस ने ऐसे गैंग का पर्दाफाश कर गैंग की  महिला सरगना सहित  5 सदस्यो को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लूटे हुए  रुपये,कार, मोबाइल फोन आदि सामान बरामद किया है।

पुलिस की गिरफ्त में खड़ी गैंग की सरगना रोशनी जोकि मूल रूप से आसाम की रहने वाली है तथा दिल्ली मे रह रही है। रोशनी इन्टरनेट पर मेघा स्कोर्ट सर्विस चलाती है, जो सोशल मीडिया पर ऑनलाइन प्रमोशन कर देह व्यापार के लिए लुभावने आफ़र देती है। उसके पास ग्राहको के मैसेज या फोन आते है उस पर चैटिंग शुरू करती है उसके उपरान्त बात करके ग्राहको के पास लडकियो के फोटो भेजती है। तथा ग्राहको से कहती है कि भेजे हुए फोटो मे से लडकिया चुनकर बताओ।  फिर ग्राहक उनमे से फोटो चुनकर वापस भेज  देता है।  उसके बाद रोशनी अपने साथ लडकियो को लेकर ग्राहको के पास पहुंच जाती है और ग्राहक को अपने साथ बैठाकर ले जाती है। इस गैंग द्वारा ग्राहको के साथ मारपीट कर उनके रूपये तथा उनका सामान आदि छीन लिया जाता है। इस गैंग का मुख्य पेशा संगठित गिरोह बनाकर नोएडा तथा एनसीआर मे स्कोर्ट सर्विस चलाकर देह व्यापार कर तथा ग्राहको से लूटपाट कर अवैध धन अर्जित करना है।

डीसीपी ने बताया कि  रोशनी के साथ, दिव्यांश सोनी पुत्र मथुरा प्रसाद, सरिफा खातून पत्नी रफीकुल इस्लाम, मंजू पत्नी रामअवतार, प्रमिला पत्नी धनेश्वर को थाना क्षेत्र के सेक्टर- 54 खरगोश पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया है। इसमे रोशनी और दिव्यांश सोनी पति–पत्नी है। ये गैंग नोएडा में पिछले डेढ़ से दो साल से आपरेट कर रहा है। लेकिन लूटने वाले ज़्यादातर लोग शर्मिंदगी के कारण पुलिस में शिकायत नहीं करते है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे हुए  3500 रूपये, एक वैगनार कार,5 मोबाइल फोन आदि सामान बरामद किया है।

Related posts

कांस्टेबल विकास ₹20000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

Ajit Sinha

सदर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल विकास ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

Ajit Sinha

साइबर ठगी करने के 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार,9. 5 लाख नगद, एक लेपटॉप,9 फोन, 40 सिम कार्ड बरामद।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!