Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम ने अगवानपुर -बसंतपुर रोड पर सरकारी जमीनों पर बने करीब 400 दुकानों को किया ध्वस्त।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने आज पल्ला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अगवान पुर-बसंतपुर रोड पर सरकारी जमीनों पर कब्ज़ा करके अवैध रूप से चलाए जा रहे दुकानों को दो अर्थमूभर मशीनों की सहायता से ध्वस्त कर दिया। इस स्थानों पर पिछले कई सालों से कब्जा धारियों द्वारा अवैध रूप से दुकानें चलाई जा रहीं थी। इस अतिक्रणम को हटने से सड़कों की चौड़ाई बढ़ जाएगी। इससे इस सड़क से रोजाना आने जाने वाले दैनिक हजारों लोगों को काफी फायदा मिलेगा। इस तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल के साए में अंजाम दिया गया हैं। 

ओल्ड जॉन के संयुक्त आयुक्त अलका चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पल्ला थाना क्षेत्र  के अंतर्गत आने वाले अगवानपुर -बसंत पुर रोड पर, सड़क के दोनों किनारे, सरकारी जमीनों पर दर्जनों लोगों ने अवैध रूप से कब्ज़ा करके दुकानें बनाई हुई थी और उसके ऊपर सीमेंट की चादर डाल कर पिछले कई सालों से दुकानें चला रहे थे। दुकानदारों की इस हरकत की वजह से वहां पर सड़कों की चौड़ाई काफी कम हो गई थी। इससे वहां से गुजरने वाले हजारों दैनिक लोगों को रोजाना काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता था। 

उनका कहना हैं कि आज उन सभी दुकानों को दो अर्थमूभर मशीनों की सहायता से तोड़ दिया गया हैं। सवाल के जवाब में उनका कहना हैं कि आज वहां पर लगभग 300 -400 दुकानों को तोडा गया हैं। उनका कहना हैं कि इस कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्टेट के रूप में निगम के कार्यकारी अभियंता ॐ दत्त मौजूद थे। जबकि तोड़फोड़ की देखरेख बिल्डिंग इंस्पेक्टर सुरेंद्र हुड्डा कर रहे थे। हालांकि पुलिस बल का नेतृत्व पल्ला थाने के एसएचओ सुभाष सिंह कर रहे थे।  

Related posts

नागरिकता क़ानून से भारतीयों को कोई नुक्सान नहीं, फरीदाबाद के वकीलों ने किया समर्थन

Ajit Sinha

फरीदाबाद:मेवला महाराजपुर और सेहतपुर में गर्भपात करने वाली किट सहित दो आरोपितों को किया पुलिस के हवाले

Ajit Sinha

फरीदाबाद:किसान संधर्ष समिति नहर पार के संयोजक एवं सर्व कर्मचारी संघ के वरिष्ठ नेता सतपाल नरवत को पुलिस ने घर में किया नजरबंद।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!