Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा

चांदी की लूट के मामले में पुलिस ने होमगार्ड के एक जवान समेत तीन लोगों को किया अरेस्ट,एक होम गार्ड फरार-जरूर पढे 

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नोएडा के सेक्टर- 39 क्षेत्र के नोएडा एक्सप्रेसवे पर 14 जनवरी को सर्राफा व्यापारी के ड्राईवर के साथ हुई 30 किलो चांदी की लूट के मामले में पुलिस ने होमगार्ड के एक जवान समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक होम गार्ड जवान फरार है। गिरफ्तार किए गए लोगो में सरस्वती ज्वेलरी का मालिक भी शामिल है, जिसने 15 लाख रुपये में चांदी को खरीदने की  डील की थी। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी हुई 30 किलो चांदी बरामद कर ली गई  है।
एक बार फिर वर्दी दागदार हुई और इसको दागदार किया है दो होम गार्ड विक्रांत और उमेश ने जो थाना एक्सप्रेसवे तथा थाना सेक्टर- 20 में तैनात हैं। इनमे से उमेश फरार बताया जा रहा है। विक्रांत के साथ पुलिस की गिरफ्त में बैठे दो आरोपितों में एक सरस्वती ज्वेलरी का मालिक शौकिन्दर कुमार है, दूसरा धर्मेन्द्र है  जिसने लूटी गई 30 किलो कि चाँदी को 15 लाख रुपये में खरीदने की डील मे मध्यसता की भूमिका निभाई  थी। इनके कब्जे से  लूटी हुई 30 किलो चांदी बरामद कर ली गई  है। एडीसीपी नोएडा ज़ोन-1 ने बताया कि रणविजय सिंह ने बताया कि आगरा के रहने वाले सर्राफा व्यापारी सुशील चौहान का ड्राइवर अजय 14 जनवरी की सुबह दिल्ली से 211 किलो चांदी अपनी डस्टर कार में रखकर नोएडा एक्सप्रेसवे के रास्ते आगरा जा रहा था। नोएडा एक्सप्रेसवे के सेक्टर 93 के पास मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो लोगों ने उसकी कार रोकी। मोटरसाइकिल सवार लोगों ने चालक को अपने आपको सरकारी विभाग का बताया, तब  कार चालक ने अपने मालिक से उनकी बात करवाई। दोनों आरोपितों  ने कार चालक से थाने चलने को कहा और रास्ते में जबरन चांदी की एक सिल्ली लूट ली, जिसका वजन करीब 30 किलो है।

एडीसीपी नोएडा ने बताया कि मुख्य आरोपित उमेश व विक्रांत होमगार्ड है। विक्रांत की नियुक्ति सेक्टर-20 कोतवाली व उमेश की नियुक्ति एक्सप्रेस-वे कोतवाली में है। दोनों होमगार्ड घटना के दिन महामाया फ्लाइओवर पर ट्रक, आटो व टैक्सी से अवैध वसूली कर रहे थे। पीड़ित से ठगी के बाद आरोपित धर्मेंद्र से चांदी की सिल्ली बेचने के लिए संपर्क किया। धर्मेन्द्र उन्हें सिल्ली लेकर मेरठ के लखवाया स्थित सरस्वती ज्वेलरी के मालिक शौकिदर के पास ले गया। यहां 15 लाख रुपये में चांदी की डील हुई। शनिवार को चांदी की तौल और गुणवत्ता की जांच होनी थी, लेकिन इससे पहले पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जबकि होम गार्ड उमेश फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। आरोपितों के कब्जे से ठगी की चांदी की सिल्ली व एक बाइक बरामद की है।

Related posts

2018 से फरार 10 हजार रुपए का इनामी अपराधी दिल्ली से अरेस्ट

Ajit Sinha

पंजाब:अमृतसर में स्वर्ण मंदिर परिसर में गोलियां चलाई गईं, जहां पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल बाल बाल बचे -वीडियो देखें

Ajit Sinha

फरीदाबाद निवासी महिला से साढ़े 5 लाख की ठगी करने वाले एटीएम ठगों को स्टेट क्राइम ब्रांच ने किया अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!