Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

केंद्रीय राज्यमंत्री कृषणपाल गुर्जर ने विनोद गोयल के निधन के कारण झाड़सेंतली में होने वाले पूल के उद्घाटन कार्यक्रम को किया रद्द 

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: केंद्रीय राज्य मंत्री व फरीदाबाद के सांसद कृषणपाल गुर्जर ने आज हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे विपुल गोयल के बड़े भाई विनोद गोयल के निधन के कारण आज झाड़सेंतली में होने वाले पूल के उद्घाटन कार्यक्रम को रद्द कर दिया हैं। बातचीत के दौरान उन्होनें कहा कि इस परिवार से उनका काफी गहरा संबंध रहा हैं।

जब उन्होनें विनोद गोयल के निधन की खबर को सुना तो जो उनके लिए एक झटका के सामान था। जो उन्होनें महसूस किया। इस दुःख की घडी कृष्ण पाल गुजर ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में गोयल परिवार के साथ खड़े हैं और वह उनकी निधन से काफी दुःखी हैं। भगवान् उनकी आत्मा को शांति दे और अपने क़दमों में स्थान दें।  केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि विनोद गोयल जी निधन के बाद आज झाड़सेंतली में होने वाले पूल के उद्घाटन कार्यक्रम को उन्होनें रद्द कर दिया हैं।    

Related posts

हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से 13 आईएएस और 4 एचसीएच अधिकारियों के तबादले किए हैं -लिस्ट पढ़े

Ajit Sinha

फरीदाबाद: पत्नी की किसी और से अवैध संबंध होने के शक में पति ने उसकी चुन्नी से गला घोंट कर हत्या कर दी -पकड़ा गया।

Ajit Sinha

रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला के करीब 200 जरूरतमंद बच्चों को कम्बल वितरित किए। 

Ajit Sinha
error: Content is protected !!