Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चार लूटेरों को 3 पिस्तौल व लूट के 11 लाख रूपए के साथ अरेस्ट किया हैं।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच स्टार-।। की टीम ने पिस्टल की नोंक पर चार लूटेरों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार किए गए चारों लूटेरों के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, 2 देशी कट्टे , नकद 11 लाख रूपए, एक महिंद्रा गाडी , एक स्कूटी , एक मोटर साइकिल फ्लैट के कागजात व अन्य सामान बरामद किए हैं। पकड़े गए लूटेरों पर  दिल्ली -दिल्ली में कुल 17 मुकदमें शामिल हैं। इनमें पिस्तौल की नोंक लूटपाट, चोरी, छीना झपटी , कातिलाना हमला करने व धोखाधड़ी जैसे कई संगीन धाराओं का इस्तेमाल किया गया। 

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लूटेरों के नाम रोहित दायमा , उम्र -23 साल, निवासी मकान नंबर -19 /49 , दूसरी मंजिल, गली न. 6 , मुल्तानी मोहल्ला, रानी बाग़, दिल्ली, अमित ,उम्र 30 साल निवासी मकान नंबर -691, शाहाबाद, दौलतपुर , दिल्ली, रवि गुप्ता , उम्र 36 साल , निवासी मकान न. बी -274 , दूसरी मंजिल, अवन्तिक , सेक्टर -1 , रोहिणी , दिल्ली व अविनाश शर्मा उम्र 60 साल निवासी मकान न. 66 -बी , एड़ी ब्लॉक पीतमपुरा , दिल्ली हैं।         

Related posts

कुख्यात व इनामी बदमाश सौरभ उपनाम साण्डु मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया।

Ajit Sinha

जिला उपभोक्ता फोरम ने सुनाई ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ को एक महीने के जेल की सजा।

Ajit Sinha

स्क्रैप माफिया समेत पांच पर गैंगरेप का केस दर्ज, युवती को नौकरी दिलाने का दिया था झांसा, 16 के खिलाफ गैंगस्टर कार्रवाई

Ajit Sinha
error: Content is protected !!