Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: बेटी निकिता बहादुर थी, हत्यारों को कड़ी सजा मिलेगी- राजेश नागर

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:दिवंगत निकिता तोमर के हत्यारों को कड़ी से कड़ी और जल्द से जल्द सजा दिलवाई जाएगी। मैंने स्वयं सरकार से इस मामले की फास्ट कोर्ट में सुनवाई की बात की है। यह बात तिगांव विधायक राजेश नागर ने निकिता के परिजनों को सांत्वना देते हुए कही। गौरतलब है कि निकिता तोमर की सोमवार को उसके कॉलेज के बाहर दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी। विधायक राजेश नागर ने कहा दिनदहाड़े एक बेटी की हत्या होना बहुत ही कष्टकारी है। इसको लेकर राज्य की मनोहर सरकार बेहद सजग और सतर्क है।
आरोपियों को केवल पांच घंटे में पकड़ लिया गया और उनका अदालत में पेश कर रिमांड भी ले लिया गया। आरोपी ने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है। नागर ने कहा कि अब आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने का काम किया जाएगा। उन्होंने इस बारे में सरकार से फास्ट ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाने की मांग की है।विधायक राजेश नागर ने दिवंगत निकिता तोमर के परिजनों से कहा कि बेटियां सभी की साझी विरासत होती हैं।

यदि उनपर किसी भी प्रकार से आंच आएगी तो न वह और न उनकी सरकार किसी का मुंह ताकेगी। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि वह उन्हें जल्द न्याय दिलवाकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन सभी को समय पर न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 

Related posts

फरीदाबाद: कहासुनी के बाद कुणाल भड़ाना की गोली मारकर हत्या की गई हैं,गोली मरने वाला इनका कोई परिचित हैं -पकड़े जाएंगे।

Ajit Sinha

ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में आज दूसरे दिन भी नगर निगम का मेगा सफाई अभियान जारी रहा।

Ajit Sinha

फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड कॉलोनी और एरोस गार्डन में डीटीपी एनफोर्समेंट की टीम ने आज हटाए अतिक्रमण एवं अवैध कब्जे

Ajit Sinha
error: Content is protected !!