Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: पुलिस को मिले 50 स्कूटी,सीपी ओ पी सिंह ने हरी झंडी दिखा किया रवाना

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: आज  हीरो मोटर काॅर्प एवं सहगल ऑटो मोबाईल ने फरीदाबाद पुलिस को पैट्रोलिंग के लिए  50 मोटरसाइकिल ‘‘आपकी सुरक्षा – आपके साथ‘‘ प्रोग्राम के तहत दी है। पुलिस आयुक्त ओ.पी. सिंह एवं हीरो मोटर काॅर्प के अभियता उमेश भाटिया एवं सहगल ऑटो मोबाईल के मालिक पकंज सहगल ने पुलिस आयुक्त कार्यालय, फरीदाबाद से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया है। इस मौके पर पुलिस विभाग की तरफ से  पुलिस आयुक्त ओ.पी सिंह, डीसीपी एन.आई.टी डा.  अर्पित जैन, सहायक पुलिस आयुक्त, मुख्यालय, आदर्शदीप सिंह मौजूद रहे। सहगल ऑटो मोबाईल की तरफ से पकंज सहगल और हीरो मोटर काॅर्प की तरफ से अंभियता, उमेश भाटिया मौजूद रहे।

आपको  बताते चले कि फरीदाबाद पुलिस के द्वारा स्मार्ट पुलिसिंग के अन्तर्गत चलाये गए  अभियान ’’आपकी सुरक्षा  – आपके साथ’’ के तहत हीरो मोटर काॅर्प एवं सहगल आॅटोमोबाईल ने पुलिस को पैट्रोलिंग के लिए 50 स्कूटर दिए है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि स्कूटर के द्वारा पुलिस पैट्रोलिंग करेगी, जिससे कानून व्यवस्था बनाए रखने में फरीदाबाद पुलिस को मदद मिलेगी।

पुलिस आयुक्त ओ.पी सिंह ने बताया कि ये स्कूटर पैट्रोलिंग करने के साथ पीडित की मदद करने में भी काम में लाए जाएंगे। पुलिस इन राईडरों के द्वारा पीडित की मदद करने के लिए मौके पर जल्दी पहुॅच सकेगी। साथ ही पुलिस की पेट्रोलिंग बढेगी और अपराध में भी कमी आएगी। पंकज सहगल और उमेश भाटिया ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त ओ.पी सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि फरीदाबाद पुलिस को पैट्रोलिंग के लिए 50 स्कूटर देकर हमें बहुत खुशी हो रही है। हम इसी तरह आगे भी पुलिस की मदद करते रहेंगे। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त ओ.पीसिंह ने पंकज सहगल एवं  उमेश भाटिया का धन्यवाद करते हुए कहा कि पुलिस के बेड़े में 50 स्कूटी  और शामिल हुए है यह पुलिस के लिए बड़ी खुशी की बात है।

Related posts

नमस्ते कहकर बुजुर्गों को लूटने वाले गैंग के बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, एक बदमाश बब्बू घायल

Ajit Sinha

एक करोड़ रूपए की फिरौती मांगने वाला शिकायतकर्ता का पूर्व ड्राईवर निकला -अरेस्ट

Ajit Sinha

फरीदाबाद: उपायुक्त विक्रम ने नवनिर्मित इंडोर स्टेडियम के निर्माण कार्यों का जायजा लिया।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!