Athrav – Online News Portal
अपराध दिल्ली नई दिल्ली

लाइब्रेरी में ले जाकर दिखाए थे आपत्तिजनक वीडियो, पायल घोष के अनुराग कश्यप पर आरोप

नई दिल्ली: एक्ट्रेस पायल घोष ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया है.उनके आरोपों को बेबुनियाद ठहराते हुए अनुराग कश्यप ने भी जवाब दिया है. अब पायल ने इस मामले की पूरी आपबीती सुनाई है. उन्होंने बताया कि अनुराग ने उन्हें लाइब्रेरी में ले जाकर आपत्त‍िजनक वीड‍ियोज दिखाए थे.पायल ने बताया कि अनुराग कश्यप उन्हें लाइब्रेरी में ले गए थे जहां उन्हें कुछ आपत्त‍िजनक वीड‍ियोज दिखाए थे.उन्होंने बताया कि मूवमेंट के दौरान भी उन्होंने ट्वीट कर अपनी आपबीती बताई थी. हालांकि पायल ने ये ट्व‍ीट्स बाद में डिलीट कर दिए. एक्ट्रेस का कहना है कि वे अभी अपने पर‍िवार की ओर से सपोर्ट की उम्मीद कर रही हैं. इसके बाद ही वे एजेंसी से संपर्क करेंगी. उन्होंने कहा कि अगर अनुराग माफी मांग लेते तो वे उन्हें माफ कर देतीं. पायल ने इंडस्ट्री की ओर से भी सहयोग की उम्मीद जताई है.

पायल ने ट्वीट कर पीएम मोदी से मांगी थी मदद

गौरतलब है कि पायल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर लिखा था- ‘अनुराग कश्यप ने बेहद बुरी तरीके से खुद को मुझ पर फोर्स किया.नरेंद्र मोदी जी प्लीज एक्शन लीजिए और देश को देखने दीजिए कि इस क्रिएटिव इंसान के पीछे के राक्षस को. मुझे पता है कि ये मुझे नुकसान पहुंचा सकता है. मेरी सुरक्षा खतरे में है. प्लीज मदद कीजिए.’ उनके इस ट्वीट के बाद हर तरफ इसकी चर्चा होनी शुरू हो गई है.

Related posts

मां के साथ सब्जी लेने जा रही 5 साल की मासूम बच्ची को ई – रिक्शा ने ऐसा कुचला की उसका सर धर से अलग हो गया-मौत

Ajit Sinha

आप” सरकार ने 93 करोड़ की 100 नई योजनाओं को दी मंजूरी, दिल्ली के गांवों में विकास को मिलेगी गति- गोपाल राय

Ajit Sinha

हिंदुस्तान के अंदर कोविड से जिन हर पांच व्यक्ति की मृत्यु हो रही है, उन हर पांच में से एक व्यक्ति दिल्ली का है-अजय माकन, वीडियो देखें

Ajit Sinha
error: Content is protected !!