Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा वीडियो

दूधिया बन कर घरों में रेकी करता था 25 हजार का ईनामी बदमाश, फिर देता था चोरी की वारदात को अंजाम – देखें वीडियो 

अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट 
नॉएडा: शहर के पॉश सेक्टरों व सोसायटियों  के फ्लैटों में चोरी करने गैंग का पर्दाफ़ाश करते हुए तीन चोरो को गिरफ्तार किया है। गैंग सरगना 25 हज़ार का इनामी बदमाश है जो थाना सूरज पुर से हत्या के मामले में बांछित था। इन वरदातों में एक दूधवाला शामिल था जो दूध सप्लाई के दौरान बंद मकानो की रेकी करता था, जिसकी सूचना पर ये गिरोह चोरी की वारदात को अंजाम देता था। नोएडा के सेक्टर 52 में हुई तीन चोरी की वारदात की तफतीश के दौरान वारदात स्थल एक सेंट्रो की बार-बार फुटेज मिलने पर पुलिस को शक हुआ और कार के सहारे तीनों शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफल रही। इनके निशानदेही पर गहने, नकदी व कीमती समान , चोरी के औज़ार तमंचा कारतूस बरामद किया गया है  

पुलिस की गिरफ्त में खड़े आकाश, मुकेश कुमार और तस्वीर  दिख सोनू उर्फ करन जाट शातिर किस्म के बदमाश है। जो शहर के पॉश सेक्टरों व सोसायटियों के फ्लैटों में चोरी को अंजाम दे कर पुलिस के नाक में दम किए हुए थे। डीसीपी नोएडा ज़ोन-1 राजेश एस ने बताया कि  तीनों आरोपियों को मुखविर की सूचना पर मोरना बस स्टैण्ड के पास से मय चोरी के सोने चाँदी के आभूषण व एक तमंचा 315, जिन्दा कारतूस एक चोरी की सैन्ट्रो कार के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस गैंग का सरगना सोनू उर्फ करन जाट है जो थाना सूरजपुर से हत्या के मामले में बांछित था।पुलिस धर-पकड़ के दौरान दिवार  कूद कर भागने के प्रयास में चोट लग और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया  गया है। आरोपियों  ने पूछताछ के दौरान बताया कि  बादलपुर निवासी आकाश सेक्टरो में दूध की सप्लाई करने के साथ बंद घर और फ़्लौटो में रेकी करता था। बाद में चोरी की वरदातों में भी शामिल हुआ करता था। बंद फ्लैटों की रेकी के बाद ताला तोड़ कर 20 से 25 मिनट में चोरी कर बाहर आ जाते थे। मकान से गहने, नकदी व कीमती  सामान ही चोरी करते थे, ताकि आसानी से बैग में आ जाए।

चोरी की वारदात के लिए सभी सेंट्रो कार में बैठ कर जाते और फरार हो जाते थे। जब चोरी की फुटेज खंगाल रही थी, एक कार चोरी के घटना स्थल के आस-पास दिखाई दी इससे पुलिस को शक हुआ और कार के नंबर से आरोपितों तक पहुंचने में मदद मिली। कार के सहारे तीनों शातिर बदमाशों तक सफल रही। पकड़े गए चोर से पुलिस ने  सोने की 5 चेन, एक मंगल सूत्र लॉकेट, 3 अंगूठी, चार नोज पिन, 6 जोड़ी पायल, सात जोड़ी बिछवे, 6 अँगूठी चाँदी की, सात हाथ कि घड़ी लेडिज व जेन्ट्स भिन्न- भिन्न कम्पनियों की। 11500 रूपये नकद व सेंट्रो कार बरामद की है। इनके कब्जे से देशी तमंचा 315 बोर कारतूस, एक छोटा सब्बल लोहे की रॉड व एक पेचकश बरामद किया गया है। 

Related posts

हरियाणा: 1.5 मिलियन से अधिक क्रिप्टोकरंसी  फ्रॉड  मामले में हरियाणा पुलिस ने चार को किया अरेस्ट-डीजीपी    

Ajit Sinha

कोरोना संक्रमण और काबुल एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती हमले के चलते कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बनाया जा रहा श्री कृष्ण जन्माष्टमी

Ajit Sinha

अपराधियों की शरणस्थली कहे जाने वाले खोडा कॉलोनी नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद पुलिस का संयुक्त प्रहार, 22 पकड़े।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!