Athrav – Online News Portal
अपराध नोएडा

पति -पत्नी के बीच हुए झगड़े में तीन साल की मासूम बच्ची की मौत, बच्ची की मां की हालत गंभीर, आरोपित पति की तलाश।

अरविंद उत्तम की रिपोर्ट 
नोएडा: थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव में रविवार को पति -पत्नी के बीच हुए झगड़े में पिता ने अपनी ही तीन साल की मासूम बच्ची की हत्या कर दी। जबकि बच्ची की मां इस झगड़े में गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती  कराया गया है। पुलिस घटना के बाद से फरार आरोपित पिता की तलाश शुरू कर दी  है। 

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि मूलरूप से बुलंदशहर निवासी अमित यहां अपनी पत्नी रेनू और तीन साल की बेटी प्रज्ञा के साथ थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव में किराए  के मकान में रहता है। वह शराब पीने का आदि है। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा अक्सर होता रहता था। उन्होंने बताया कि रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने अपनी बच्ची की हत्या कर दी है और पत्नी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। 

रणविजय सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे में तीन साल की बच्ची प्रज्ञा मृत अवस्था मिली। जबकि उसकी मां रेनू गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में फर्श पर तड़प रही थी। पुलिस ने उसे अस्पताल में दाखिल कराया। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद से ही आरोपित  अमित फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बच्ची के शव को सिविल अस्पताल के शव गृह भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Related posts

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल बबरखालसा इंटरनेशनल के दो आतंकी को गिरफ्तार किया हैं,7 पिस्टल व 40 जिंदा कारतूस बरामद ।   

Ajit Sinha

फरीदाबाद: एसएचओ रिश्वत के 15000 लेकर हुए फरार,महिला एएसआई 10000 व दलाल 5000 की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए।

Ajit Sinha

हरियाणा पुलिस ने 1 माह में 36 मोस्टवांटेड सहित 1625 बदमाशों को किया गिरफ्तार-डीजीपी

Ajit Sinha
error: Content is protected !!