Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली मनोरंजन वीडियो

‘दीया और बाती हम’ की संध्या राठी की मां निकली कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली के सीएम से लगाईं मदद की गुहार: देखें वायरल वीडियो।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
टेलीविजन सीरियल ‘दीया और बाती हम’ में सूरज की पत्नी और आईपीएस ऑफिसर बनी संध्या राठी, जिनका असल जिंदगी में उनका नाम दीपिका सिंह गोयल हैं। इनके पति का नाम रोहित गोयल हैं और उनका एक बेटा भी हैं। वह दिल्ली के पहाड़ गंज की रहने वाली हैं। इस वक़्त वह लोग मुंबई में हैं। उनका परिवार जॉइंट फैमली हैं और अभी उनके परिवार में कुल 45 लोग हैं। 
दीपिका सिंह गोयल ने सोशल मीडिया पर अपनी बातों को रिकॉर्ड करके वायरल किया हैं जिसमें उन्होनें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से गुहार लगाईं हैं कि उनके मम्मी -पापा को हल्का बुखार हुआ था जिसका उन्होनें कोरोना टेस्ट करवाया था। जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाएं गए हैं। उनकों कोई रिपोर्ट की कॉपी नहीं दी गई हैं। सिर्फ उन्होनें कहा गया था कि रिपोर्ट की कॉपी अपने मोबाइल फोन में ले ले। उनका कहना हैं कि उनके पिता के फोन में व्हाट्सप्पस नहीं हैं। 

माँ के Corona Positive आने पर ‘दीया और बाती हम’ Actress का हुआ बुरा हाल, केजरीवाल से लगाई गुहार

माँ के Corona Positive आने पर ‘दीया और बाती हम’ Actress का हुआ बुरा हाल, केजरीवाल से लगाई गुहार#coronavirus #covid19 #coronadelhi

Geplaatst door Tadka Bollywood op Vrijdag 12 juni 2020

वह अपने माता -पिता का ईलाज बेहतर अस्पताल में कराना चाहती हैं,इस लिए उन्हें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मदद की जरुरत हैं। उन्होनें कहा कि उनके मम्मी पापा अगर घर में रहेंगें तो और परिवार के अन्य सभी लोगों पर कोरोना संक्रमण का खतरा हैं। इस लिए वह चाहती हैं कि सीएम अरविन्द केजरीवाल उनकी मदद करे पूरे परिवार के सदस्यों के कोरोना टेस्ट कराने में और उनके माता पिता का इलाज दिल्ली के बेहतर अस्पताल में इलाज कराने में।  

Related posts

पीडब्ल्यूडी मंत्री आतिशी ने अपग्रेडेशन व सुदृढ़ीकरण परियोजना को दी मंज़ूरी

Ajit Sinha

बुलेट सवार छात्र को कत्ल करने के इरादे से स्कार्पियों सवार एक एलएलबी के छात्र ने चलती हुई अवस्था में मारी टक्कर -अरेस्ट।

Ajit Sinha

खूंखार गैंगस्टर संदीप उर्फ़ काला जठेड़ी, टीनू भिवानी और राजू बसोंदी गैंग का एक कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ़ लाठ पकड़ा गया।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!