Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

हरियाणा पुलिस ने लगभग 3 करोड़ रूपए की 5200 पेटी अंग्रेजी शराब से भरे ट्रकों सहित 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ: हरियाणा पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए लगभग तीन करोड़ रूपए मूल्य की 5200 पेटी अंग्रेजी शराब से भरे 6 ट्रकों सहित 3 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मन्जीत सिंह निवासी अजराबार ,जिला पटियाला, बलिन्द्र सिंह निवासी मुबारकपुर मोहाली व देवेन्द्र सिंह निवासी डेराबस्सी, पंजाब के रूप में हुई है।

इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होने बताया कि एसटीएफ की टीम अपराधियों एंव असामाजिक तत्वों की खोज में जी.टी. रोड़ मुरथल की सीमा में मौजूद थी कि उन्हें  अपने विश्वस्त सूत्रो से पता चला कि मुरथल स्थित हंस ढाबा पर शराब से भरे ट्रक खड़े हुए  है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा अविलम्ब कार्रवाई करते हुए  तीनों आरोपितों  को धर दबोचा। तलाशी लेने पर अलग-अलग ट्रकों से 5200 पेटी अंग्रेजी शराब मिली। इस घटना का आबकारी अधिनियम की धाराओं के अन्तर्गत थाना मुरथल में मुकदमा  दर्ज किया गया। प्रारम्भिक पूछताछ करने पर अपने किए  अपराध की स्वीकारोक्ति करते हुए  बताया कि इस शराब को डेरा बस्सी पंजाब से लाकर दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर सप्लाई करना था। इस शराब की कीमत बाजार में लगभग तीन करोड़ रूपए  बताई जा रही है। मामले की गहनता से विवेचना जारी है।  

Related posts

पुलिस व बदमाशों  के बीच मुठभेड़ 25 हजार का इनामी बदमाश घायल सहित दो गौकश अरेस्ट 

Ajit Sinha

सरकार ने अब तक बहाल नहीं की बुजुर्गों की काटी हुई पेंशन- भूपेंद्र हुड्डा

Ajit Sinha

सरकारी सेवाओं व योजनाओं का लाभ जनता को समयबद्ध व सम्मानजनक तरीके से मिले : मुख्यमंत्री

Ajit Sinha
error: Content is protected !!