Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

25 हजार रूपए के ईनामी एवं मोस्ट वांटेड बदमाश को हरियाणा पुलिस एसटीएफ ‌ने किया गिरफ्तार।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चण्डीगढ: पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने समस्त हरियाणा पुलिस को मोस्ट वांटेड एवं बदमाशो की धरपकड़ के निर्देश दिए हुए  है। इन्ही निर्देशो की पालना करते हुए जिले की एसटीएफ, सोनीपत पुलिस ने 25 हजार रूपए  के ईनामी मोस्ट वांटेड बदमाश को गिरफतार किया है। गिरफतार आरोपी सुभाष उर्फ राजेश  निवासी बुढनपुर ,उत्तरप्रदेश  हाल गोविन्द नगर शहर सोनीपत का रहने वाला है। एसटीएफ स्टाफ सोनीपत प्रभारी निरीक्षक सतीश देशवाल ने पत्रकारो  को सम्बोधित करते हुये बताया कि गत 13 जुलाई 2001 को विद्या देवी  निवासी पुरा बहादूरपुर जिला हरदोई उत्तरप्रदेश  हाल गोविन्द नगर शहर सोनीपत ने थाना सिविल लाईन सोनीपत में शिकायत दी थी कि मेरा पति रघबीर व मेरा देवर कमलेश ऋषि के मकान मे किराये पर रहते है। हमारे साथ ही सुभाष  भी किराये पर रहता है।

मेरे मकान मालिक की बहन निर्मला से सुभाष ने 4 हजार रूपए लिए  थे। बाद मे पैसे वापिस देने के लिए  कहा तो सुभाष ने मेरे पति रघबीर को जान से मारने की नियत से सिर मे चोटे मारकर घायल कर दिया। जिसकी पीजीआई, रोहतक मे उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना का उक्त विद्या देवी के कथनानुसार कथन अंकित कर भारतीय दण्ड संहिता की कई धाराओं के अन्तर्गत थाना सिविल लाईन, सोनीपत में केस दर्ज किया गया।अपने कथन को जारी रखतेहुए  बताया कि पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा के निर्देशानुसार एसटीएफ,सोनीपत पुलिस की टीम ने मोस्ट वांटेड एवं ईनामी बदमाशो की खोजबीन करते हुए  लखनऊ, उत्तरप्रदेश से सोनीपत पुलिस का 25 हजार रूपये का ईनामी मोस्ट वांटेड बदमाश सुभाष उर्फ राजेश  निवासी बुढनपुर, उत्तरप्रदेश  हाल गोविन्द नगर शहर सोनीपत को गिरफतार कर लिया है। गिरफतार आरोपी को न्यायालय मे पेशकर दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। 

Related posts

हरियाणा के राज्यपाल प्रो असीम घोष ने आज 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली

Ajit Sinha

पलवल ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री नायब सैनी ने की घोषणा : गांव में ऑपरेशन सिंदूर शहीद दिनेश कुमार शर्मा के नाम से बनाया जाएगा पार्क।

Ajit Sinha

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज भारत बायोटेक द्वारा निर्मित वैक्सीन के तीसरे व अंतिम चरण के परीक्षण का पहला इंजैक्शन लगवाया। 

Ajit Sinha
error: Content is protected !!