Athrav – Online News Portal
स्वास्थ्य हरियाणा

सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त मेडिकल कॉलेजों के तकनीकी कर्मचारियों को 3 महीने के अनुबंधपर नियुक्ति के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर आज प्रदेश के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त मेडिकल कॉलेजों में तकनीकी कर्मचारियों (डॉक्टर और प्रशिक्षित कर्मियों) को कम से कम तीन महीने की अवधि के लिए अनुबंध आधार पर नियुक्ति  के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है।        
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने पीजीआईएमएस- रोहतक, भगत फूल सिंह मेडिकल कॉलेज (महिला) ,खानपुर कलां, शहीद हसन खान मेवाती सरकारी मेडिकल कॉलेज – नलहर, कल्पना चावला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, करनाल और महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज- अग्रोहा में नई प्रयोगशालाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इन प्रयोगशालाओं को 24 घंटे चलाने के लिए आज मुख्यमंत्री ने रिसर्च साइंटिस्ट (मेडिकल), रिसर्च साइंटिस्ट (नॉन-मेडिकल), रिसर्च असिस्टेंट, लैब टेक्नीशियन, डाटा  एंट्री ऑपरेटर और मल्टी टास्क वर्कर की नियुक्ति के लिए मंजूरी प्रदान की है।

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: हरियाणा के मुख्य सचिव ने लू से बचाव के लिए जारी की एडवाइजरी

Ajit Sinha

हरियाणा सरकार ने प्रदेश में पत्थर व रेत की ऐसी खानों या ब्लॉक्स को पट्टे पर देने की तैयारी कर ली है-मूलचंद शर्मा

Ajit Sinha

विधायक भव्य बिश्नोई को वर्ष 2022-23 की शेष अवधि के लिए सार्वजनिक लेखा कमेटी का सदस्य मनोनीत किया है।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!