Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

अभी अभी : क्रेसर जॉन के एक मकान में सिलिंडर फटने से मकान की छत गिरी, मलबे में तीन लोग दबे।   

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: पाली क्रेसर जॉन के एक मकान में सिलिंडर फटने के कारण मकान का छत गिर गया जिसमें तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को मलबे से निकल कर नजदीक के हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं। घटना अब थोड़ी देर पहले की हैं। पूरे मामले की जांच पाली पुलिस चौकी की पुलिस कर रहीं हैं। 



पुलिस मुताबिक क्रेसर जॉन में काम करने वाले मजदूर लोग वहीँ के एक मकान में रहते थे आज तक़रीबन पौने आठ बजे अपने  चूल्हे पर खाना बना रहे थे उसी वक़्त गैस का सिलिंडर फट गया और मकान का छत टूट कर निचे गिर गया। इस हादसे  मजदूर मलबे के नीचे दब गए। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और मलबे के नीचे दबे तीनों मजदूर को निकाल कर नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। जहां पर उनका इलाज चल रहा हैं।  

Related posts

फरीदाबाद: रंगदारी के 50 लाख मिनी स्वीट्स कॉर्नर के मालिक से लेने आया था, क्राइम ब्रांच -48 ने रंगे हाथों धर दबोचा।

Ajit Sinha

फरीदाबाद : गाड़ियों से रीम सहित पहिया चोरी करने वाला गिरोह सक्रीय ,गांव बुआपुर से वैगनआर कार के तीन पहिए को चुरा ले गए चोर।

Ajit Sinha

आईएमए की देशव्यापी हड़ताल की तारीख रद्द की गई, वीरवार को देशव्यापी हड़ताल की घोषणा की गई थी

Ajit Sinha
error: Content is protected !!