Athrav – Online News Portal
दिल्ली नई दिल्ली राष्ट्रीय

सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, कहा दिल्ली की विकास के लिए मिलकर काम करेंगे।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान दिल्ली से जुड़े विभिन्न विकास मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज मेरी  गृहमंत्री अमित शाह जी के साथ बैठक हुई. बैठक काफी सार्थक रही। दिल्ली के अलग-अलग मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।

मोटे तौर पर हम दोनों के बीच सहमति बनी है कि दिल्ली के विकास के लिए केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार को मिल कर काम करना चाहिए। हम दोनों ने इस बात को स्वीकार किया और हम मिल कर काम करेंगे, ऐसी इच्छा हम दोनों ने जताई। दिल्ली में काफी ज्यादा पावर और जिम्मेदारी का बटवारा है। दिल्ली देश की राजधानी है, जिसके विकास के लिए केंद्र और राज्य मिलकर काम करेंगे।
 


दिल्ली में विभागों और कामकाज का काफी ज्यादा बटवारा है। केंद्र और राज्य सरकार महिला सुरक्षा सहित विभिन्न मामलों पर एक साथ मिलकर काम करेंगे, ताकि किसी भी तरह के मतभेद से बचा जा सके। हम इस बात पर सहमत हुए हैं कि दोनों सरकारें दिल्ली से संबंधित सभी मामलों पर एक साथ काम करेंगी, जिसमें महिला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे भी शामिल हैं।”

Related posts

टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने ‘गुच्ची’ गाने पर दिखाए जबरदस्त मूव्स, वीडियो ने मचाया तहलका

Ajit Sinha

प्रीति जिंटा को आईपीएल में मिली ऐसी खुशी लगीं झूमकर नाचने, खिलाड़ियों संग तस्बीर हुआ वायरल

Ajit Sinha

गुजरात: इससे पहले जामनगर से दृश्य जहां एक जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, एक पायलट को बचाया गया है.

Ajit Sinha
error: Content is protected !!