Athrav – Online News Portal
हरियाणा

नए साल में गठबंधन सरकार के दोनों दल कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के अनेको एजेंडों को लेकर मैदान में उतरेंगे: दुष्यंत चौटाला

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार नए प्रयासों के जरिए सभी विभागों को डिजिटल करने को प्राथमिकता देते हुए हर सुविधा को आम नागरिक तक पहुंचाने का काम करेगी। आने वाले वक्त में जल्द ही सभी विभागों को पेपरलैस कर उन्हें डिजिटलाईज करने की दिशा में कोशिश की जाएगी ताकि जनता की मांग और जरूरत के अनुसार विभागों की कार्यप्रणाली में सुधार किया जा सके। ये बात आज प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ स्थित जननायक जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने गांव सिरसी को लाल डोरा मुक्त करने को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि आज प्रदेश के करनाल जिले का सिरसी गांव देश का पहला ऐसा गांव बन गया है, जो लाल डोरा मुक्त है।

उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सड़कों पर गड्ढों को भरने के लिए एक तरफ जहां हरियाणा सरकार की हरपथ एप अपना काम कर रही है तो वहीं दूसरी पीडब्ल्यूडी विभाग ने शिकायतों के लिए जब से अपना ट्विटर हैंडल और फेसबुक एकाउंट शुरू किया है तब से प्रदेश का प्रत्येक आम नागरिक लोकेशन के साथ एक फोटो भेजकर सड़कों पर गड्ढों की समस्या को दूर कर सकता है। वहीं उन्होंने ये भी बताया कि रोड सेफ्टी के तहत 20 जिलों में जैड पैचिंग के काम के बाद सड़कों की हालत में सुधार आना शुरु हो चुका है।वहीं एक्साइज पॉलिसी पर बोलते हुए उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आगामी वर्ष में बनने वाली एक्साइज पॉलिसी पर सभी से चर्चा करके प्रदेश में यूनिक व क्लियर पॉलिसी लाई जाएगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि प्रदेश को राजस्व भी आए और किसी हिस्सेदार को उसके शेयर में नुकसान भी न पहुंचे। वहीं डिप्टी सीएम दुष्यंत ने महिलाओं समेत सभी ग्रामीणवासियों से आग्रह भी किया कि वे गांवों को ठेका मुक्त गांव बनाने के लिए प्रदेश सरकार का सहयोग करें।



उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पिछले 60 दिनों में कई ऐसे कदम उठाए है जो कि ऐतिहासिक है जिनमें चाहे प्रदेश सरकार द्वारा पंचायती राज विभाग में अधिकार देने की बात हो या सरकार बनने के केवल 10 दिन के अंदर ही पेपर देने वाले युवाओं का परीक्षा केन्द्र 50 किलोमीटर के दायरे में करने जैसे आदि फैसले। वहीं उन्होंने कहा कि नए साल में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के दोनों दल कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के अनेकों एजेंडों को लेकर सामूहिक तौर पर मैदान में आएगी। वहीं राइस मिलों की वेरिफिकेशन पर पूछे गए एक सवाल पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 28 दिसम्बर को इस मामले में जांच की फाइनल रिपोर्ट आ जाएगी। उन्होंने कहा कि करीब एक हजार मिलर्स को दोबारा दूसरे चरण में वेरीफाई किया गया है जिसकी फाइनल रिपोर्ट 28 दिसम्बर को मीडिया के माध्यम से बता दी जाएगी। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव डॉ. केसी बांगड़ समेत पार्टी के कई नेता मौजूद थे।

Related posts

उम्मीदवार को आपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी करनी होगी सार्वजनिक – मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल

Ajit Sinha

ब्रेकिंग न्यूज़: हरियाणा पुलिस ने जमा करवाया 1 करोड़ 35 लाख रुपये प्रापर्टी टैक्स

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: दीक्षांत समारोह केवल समारोह नहीं अपितु विद्यार्थियों की उपलब्धियों और क्षमताओं का उत्सव:राज्यपाल

Ajit Sinha
error: Content is protected !!