Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

हाईवे पार कर रहे तेंदुए की अज्ञात वाहन से कुचल कर दर्दनाक मौत

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
गुरुग्राम :दिल्ली-जयपुर हाईवे पार कर रहा एक तेंदुआ शनिवार देर रात एक वाहन की चपेट में आकर मारा गया। मारा गया तेंदुआ लगभग डेढ़ साल की मादा थी। तेंदुए का रविवार दोपहर सुल्तानपुर स्थित राष्ट्रीय पक्षी उद्यान में अंतिम संस्कार कर दिया गया। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मानेसर थाने में मामला दर्ज करा दिया गया है।



मानेसर इलाके में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड परिसर से ठीक आगे कुछ दूरी तक दोनों तरफ खाली इलाका है। दोनों तरफ अरावली में घनी हरियाली है, जिसमें बहुत से वन्य जीव रहते हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार रात 12 बजे के आसपास तेंदुए के हाईवे पार करने के दौरान हादसा हुआ। लगभग डेढ़ बजे वन्य जीव शाखा के पास सूचना पहुंची। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची।

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: भ्रष्टाचार के मामले में एक तत्कालीन सरपंच पकड़ा गया, बचे दो आरोपितों पर 50000 -50000 रुपए के इनाम घोषित।

Ajit Sinha

गुरुग्राम ब्रेकिंग: गुरूग्राम के नए उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने पदभार संभाला

Ajit Sinha

ट्रक चालकों को हथियारों के बल पर लूटने वाले चार लूटेरों को पुलिस ने किया अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!