Athrav – Online News Portal
हरियाणा

नगर परिषद की ओर से शहर के नालों में कूड़ा डालने वाले लोगों के चालान काटना शुरू कर दें: डीसी

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
पलवल:उपायुक्त यशपाल ने कहा कि नगर परिषद की ओर से शहर के नालों में कूड़ा डालने वाले लोगों के चालान काटना शुरू कर दें। नगर परिषद की ओर से चार वार्डों में डोर टू डोर कूडा कलैक्शन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इसके अलावा शहर के विभिन्न स्थानों पर डस्टबिन रखवाए गए हैं, इसलिए नागरिक इन सुविधाओं का इस्तेमाल करें तथा कूड़े को इधर-उधर न फैंककर शहर को स्वच्छ रखने में अपना पूर्ण सहयोग करें। उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में एनजीटी के आदेशों के तहत गठित जिला स्तरीय कमेटी के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा 17 अगस्त को पलवल जिला में प्लास्टिेक फ्री डे मनाया जाएगा, जिसके तहत गांवों व शहरों में प्लास्टिक को एकत्रित किया जाएगा।

इस अभियान में सभी जिलावासियों को बढचढ कर भाग लेना चाहिए। उपायुक्त ने पलवल व होडल नगर परिषद तथा हथीन नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गीले व सूखे कूड़े का पृथक्करण करना भी सुनिश्चित करें। इसके अलावा तीनों शहरी क्षेत्रों में ऐसी जगह चिन्हित की जाए जहां पर निर्माण कार्यों से संबंधित मलबा इक्_ïा किया जा सके, जिसका बाद में पुन: उपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि राष्टï्रीय राजमार्ग पर साफ-सफाई व्यवस्था पर अधिक ध्यान दिया जाए तथा शहर में रखे डस्टबिन की प्रतिदिन सफाई सुनिश्चित हो। इसके अलावा लोगों को लगातार जागरूक किया जाए तथा आईसीई यानी इन्फोरमेशन, कम्युनिकेशन व एजुकेशन गतिविधियां अधिक चलाई जाएं। जब तक स्थानीय निवासी इस अभियान में पूर्ण सहयोग नहीं करेंगे



तब तक शहर की साफ-सफाई करना कठिन कार्य होगा। उन्होंने कहा कि शहर में जो भी व्यावसायिक संस्थान हैं और कूड़े का निस्तारण सही प्रकार से नहीं कर रहे हैं तो ऐसे संस्थानों का तुरंत चालान किया जाए। इसके अलावा शहर में विभिन्न स्थानों पर लगी रहडियों व दुकानदारों द्वारा भी अगर कूड़े का सही निस्तारण नहीं किया जा रहा तो उनके खिलाफ भी आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी घरों में सीवरेज कनैक्शन करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा ड्रेनों की सफाई पर निरंतर निगरानी रखें ताकि वे ब्लॉक न होने पाएं। इस अवसर पर होडल के एसडीएम वत्सल वशिष्ठï, हथीन की एसडीएम अलका चौधरी, नगर परिषद के कार्यकारी अभियंता सतपाल व जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी पलवल मैमूना शाहर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: हरियाणा में न्यायाधीशों के 772 पद स्वीकृत

Ajit Sinha

हरियाणा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदान रहा पूर्णतः शांतिपूर्ण।

Ajit Sinha

हरियाणा: घर बैठे ठीक करवा सकेंगे बिजली रीडिंग संबंधी त्रुटियां

Ajit Sinha
error: Content is protected !!