Athrav – Online News Portal
गुडगाँव

लोकसभा क्षेत्र में 7 निर्दलीय प्रत्याशियों सहित कुल 24 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरूग्राम: गुडगांव लोकसभा क्षेत्र में आज आजाद उम्मीदवार सुखविन्दर ने अपना नाम वापिस लिया है जिसके बाद अब 24 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए है। नामांकन वापिस लेने का आज समय समाप्त हो गया है। इस लिहाज से अब गुडगांव लोकसभा क्षेत्र में 7 निर्दलीय प्रत्याशियों सहित कुल 24 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए है।
गुडगांव लोकसभा क्षेत्र में कुल 34 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था जिनमे से 24 अप्रैल को 7 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र में कमियां पाए जाने के कारण उनके नामांकन रद्द कर दिए गए। 2 प्रत्याशियों ने 24 अप्रैल को अपना नामांकन वापिस ले लिया था और जबकि आज एक अन्य आजाद उम्मीदवार सुखविंदर ने अपना नाम वापिस ले लिया है।

लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं उपायुक्त अमित खत्री ने आज चुनाव मैदान में रह गए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए। भाजपा प्रत्याशी इंद्रजीत सिंह को पार्टी का चिन्ह कमल, इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार अजय सिंह को हाथ का निशान, इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार वीरेन्द्र राणा को ऐनक तथा जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार महमूद खान को चप्पलें का चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया। इसी प्रकार, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार रईश अहमद को हाथी, राष्ट्र निर्माण पार्टी के उम्मीदवार धर्मपाल सिंह राघव को छड़ी, बहुजन मुक्ति पार्टी के उम्मीदवार रमेश चंद को चारपाई, वोटर्स पार्टी के उम्मीदवार अब्दुल लतीफ को चाबी, दक्ष पार्टी के उम्मीदवार जय कवर त्यागी को चैस बोर्ड, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के उम्मीदवार जवाहर सिंह पहल को बांसुरी, शिव सेना के उम्मीदवार पवन कुमार को तीर कमान,अखिल भारतीय जन संघ के उम्मीदवार प्रवीण कुमार को हैलीकाॅप्टर, पीपल्स पार्टी आफ इंडिया(डेमोक्रेटिक) के उम्मीदवार महाबीर को फलों की टोकरी, राष्ट्रीय सहारा पार्टी के उम्मीदवार रमेश कुमार को कप-प्लेट का चुनाव चिन्ह मिला है।


उन्होंने बताया कि आपकी अपनी पार्टी(पीपल्स) के उम्मीदवार विनोद कुमार को बैटरी-टाॅर्च , सोशलिस्ट युनिटी सैंटर आॅफ इंडिया(कम्युनिस्ट) के उम्मीदवार श्रवण कुमार को कांच का गिलास, राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के उम्मीदवार हंस कुमार को गैस सिलेंडर का चुनाव चिन्ह मिला है। इसी प्रकार, निर्दलीय उम्मीदवारों में अजय कुमार देवेश्वर को माईक, आजाद सिंह को सेब, इंद्रजीत को फूलगोभी, कुशैश्वर भगत को खाने से भरी थाली, पवन कुमार को बाल्टी, सुदेश कुमार को हीरा , वीरेन्द्र सिंह को फुटबाॅल का चुनाव चिन्ह आबंटित किया गया है।

Related posts

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज गुरूग्राम में लगभग 141 करोड़ रूपए की दो बड़ी परियोजनाएं की जनता को समर्पित

Ajit Sinha

पति ने पत्नी खाटू श्याम , राजस्थान जाने से रोका तो वह चढ़ गई पांचवी मंजिल पर, बहस की और मरने की दी धमकी, समझाया।

Ajit Sinha

मनी लॉन्ड्रिंग के केस की धमकी देते हुए डिजिटल अरेस्ट करके ठगी करने के मामले में 01 RMP डॉक्टर, 1 प्रॉपर्टी डीलर सहित तीन अरेस्ट।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!