Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव

उधार के 15000 एक बाइक राइडर के जीवन पर भारी पड़ गया, पहले गला दबाकर उसकी हत्या की,फिर ब्लेड उसके हाथ की नस काट दी -अरेस्ट

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
उधार के 15000 रुपए वापस नहीं देने से नाराज साथी ने छल से बुला लिया अपने कम शराब पी, और उसे ज्यादा शराब पिला दी, पहले उसकी गला दबा कर सनसनीखेज हत्या कर दी। फिर उसकी हाथ के नस को ब्लेड से काट दिया ,और उसके शव को शनि मंदिर फायर बिग्रेड के पीछे सेक्टर-37 गुरुग्राम की खाली प्लॉट में छोड़ कर व उसकी बाइक और मोबाइल फोन को लेकर फरार हो गया। इस मामले में एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है , जिसका नाम सतीश तिवारी हैं। यह सनसनीखेज खुलासा आज शुक्रवार को गुरुग्राम पुलिस ने किया है। शुरुआत में यह मामला ब्लाइंड मर्डर था। पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 8 जनवरी 2026 को थाना सेक्टर-10, गुरुग्राम की पुलिस टीम को एक सूचना प्राप्त हुई कि शनि मंदिर फायर ब्रिगेड के पीछे, सेक्टर-37, गुरुग्राम की खाली जगह में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँची, जहाँ एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पुलिस टीम द्वारा पुलिस की सीन-ऑफ-क्राइम टीम, एफएसएल, फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्क्वायड व क्राइम की टीमों से घटनास्थल व शव का निरीक्षण कराया गया तथा आगामी कार्रवाई  व मृतक की पहचान के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया गया।

उनका कहना है कि पुलिस टीम को मृतक की जेब से मिले दस्तावेज के आधार पर उसके परिजनों से संपर्क किया गया। दिनांक 09 जनवरी -2026 को मृतक के पिता गुरुग्राम मोर्चरी पहुँचे, जिन्होंने शव का निरीक्षण करते हुए मृतक की पहचान अपने पुत्र फेसल इदरीसी (उम्र-27 वर्ष) निवासी मीरपुर कैंट,जिला कान पुर , उत्तर-प्रदेश के रूप में कराई। मृतक के पिता द्वारा दी गई लिखित शिकायत में बताया गया कि फेसल की वर्ष-2023 में शादी हुई थी। दिनांक 22.12. 2025 को फेसल ने उसको  फोन करके बताया था कि उसकी पत्नी व उसके मामा ने उसके साथ मारपीट की और उसे कमरे में बंद करके ताला लगाकर चले गए। इसके बाद दिनांक 23.12.2025 से उसका फोन बंद आ रहा था। जब परिवार ने उसकी पत्नी व मामा से संपर्क किया तो उन्होंने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी। प्राप्त शिकायत पर  थाना सेक्टर-10, गुरुग्राम में हत्या से संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा  अंकित किया गया।थाना सेक्टर -10 गुरुग्राम के इंचार्ज व निरीक्षक कुलदीप के नेतृत्व में PSI अमित, HC कुलदीप, HC सोमदत्त व सिपाही संजीव द्वारा विभिन्न मध्यामों से एकत्रित की गई सूचनाओं के आधार पर ज्ञात हुआ कि नामजद आरोपियों पर लगाए गए आरोप निराधार व अनुमानित थे। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त हत्या से सम्बन्धित जुटाए गए पुख्ता व ठोस साक्ष्यों के परिणामस्वरूप पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त हत्या करने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान की गई तथा त्वरित कार्रवाई करते हुए कल वीरवार को सरस्वती एन्क्लेव, गुरुग्राम से आरोपी को गिरफ्तार करके इस ब्लाईंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपी की पहचान सतीश तिवारी (उम्र-25 वर्ष), निवासी रायबरेली, उत्तर-प्रदेश के रूप में हुई।प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह तथा मृतक फेसल इदरीसी गुरुग्राम में रैपिडो बाइक चलाने का कार्य करते थे। आरोपी ने यह भी बताया कि मृतक ने उसे लोन दिलाने के नाम पर उससे 15,000 रुपये लिए थे और अब वह उसके रुपए वापस नहीं कर रहा था, रुपयों के लेनदेन के कारण दिनांक 24.12.2025 को उसने मृतक को शराब पीने के बहाने सरस्वती एनक्लेव बुलाया और दोनों ने G-Town ठेका, सेक्टर-37 में शराब का सेवन किया, इसी दौरान रुपयों को लेकर इनका आपस में विवाद हो गया तथा उसको  यह भी आशंका थी कि यदि फेसल (मृतक) अपने घर (गांव) चला गया तो उसके पैसे नहीं मिलेंगे। उपरोक्त बातों के चलते हुए उसने (आरोपी उक्त) फैसल की हत्या करके उसकी बाइक बेचकर पैसे वसूलने का इरादा बनाया। यह फेसल को बहला-फुसलाकर उसके घर व फिर अपने घर ले गया, जहां से उसने अपनी जेब में दाढ़ी करने वाली ब्लेड ली। इसके बाद दोनों दोबारा शराब पीने चले गए। उसने खुद तो कम शराब का सेवन किया तथा मृतक को अधिक शराब पिलाकर नशे में बेसुध कर दिया। फिर रास्ते में उसने जानबूझकर बाइक का संतुलन बिगाड़ कर फैसल को गिरा दिया और उसे झाड़ियों की तरफ ले जाकर पहले उसका गला दबाया, फिर उसके हाथ-पैर बांधकर ब्लेड से उसका गला व दोनों हाथों की नसें काटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को थर्मोकोल से ढक दिया तथा फेशल (मृतक) का मोबाइल फोन निकाल लिया (जिसका UPI पासवर्ड उसे पहले से पता था) और बाइक लेकर फरार हो गया। दिनांक 26.12. 2025 को आरोपी ने मृतक का मोबाइल फोन स्विच-ऑन किया और UPI के माध्यम से खरीदारी की व 05 हजार रुपए किसी अन्य व्यक्ति के खाते में भेजकर नकद प्राप्त कर लिए। उसने  मृतक की बाइक व मोबाइल फोन को रायबरेली में अपने एक दोस्त के पास ले जाकर छुपा दिया।

Related posts

Cyber Crime: ई-चालान का मैसेज आए तो हो जाएं सावधान, न खोलें कोई अंजान लिंक वर्ना खाली हो जाएगा खाता- एएसपी

Ajit Sinha

कुख्यात अपराधी अरेस्ट: मांस विक्रेता राहुल के चाचा हुकुम सिंह की हत्या बदले की भावना से की गई थी।

Ajit Sinha

पत्नी से अवैध संबंध के शक में जीजा ने साथी के साथ मिल कर कर डाली साले की हत्या-गिरफ्तार

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x