
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:तीन दिन पूर्व कार में महिला को लिफ्ट देकर सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता के परिजनों से आज प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राव नरेन्द्र ने मुलाकात की और पीड़िता का हाल-चाल जाना। उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। निजी अस्पताल में भर्ती पीड़िता के परिजनों से मिलने के बाद प्रदेशाध्यक्ष राव नरेन्द्र ने दुष्कर्म के मामले की कड़े शब्दों में निंदा की और पीड़िता का उपचार सरकार के खर्चे पर करने एवं मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर जल्द न्याय दिलवाने की मांग की है। राव ने कहा कि पीड़ित परिवार ने बताया कि किस तरह उसे कार से फेंका गया जिसके चलते उसके मुंह व दांत टूट गए तथा हाथ में गंभीर चोटें आई है, इस बर्बरता के लिए कानून आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दें।

राव ने कहा कि देश और प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। महिला की सुरक्षा तो दूर की बात है न ही व्यापारी सुरक्षित है और न ही आमजन। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल मानवता को शर्मसार करने वाली है, बल्कि राज्य में कानून-व्यवस्था की भयावह स्थिति को भी उजागर करती है। राव नरेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी इस मामले को लेकर सडक़ से संसद तक संघर्ष करेगी और पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए हर मंच पर आवाज उठाएगी।

उन्होंने कहा कि नया साल की तैयारियों को लेकर पुलिस बड़े-बड़े दावे सुरक्षा व्यवस्था का दम भर रही थी, मगर इस घटना से उनके सारे के सारे दांवों की पोल खुल गई। पीड़िता को कई घंटों तक दरिन्दे कार में लेकर घूमते रहे क्या किसी नाके पर कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं था जो उस कार को रोक सकता था। दिल्ली के निर्भया कांड के बाद दूसरी यह इस तरह की घटना है। इस तरह की घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया। इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलजीत कौशिक, विधायक रघुवीर तेवतिया, पूर्व विधायक नीरज शर्मा, पूर्व प्रत्याशी लखन सिंगला एवं कई कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

