Athrav – Online News Portal
अपराध पंचकूला

पंचकूला पुलिस की साइबर सेल ने इस साल अब तक खोए हुए 132 मोबाइल ट्रेस कर असल मालिक को लौटाए

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पंचकूला:पंचकूला पुलिस की साइबर सेल ने  इस साल 1 जनवरी से 15 नवंबर तक 132 खोए हुए मोबाइल ट्रेस कर असल मालिको को वापस लौटाए है। अगर बात करे नवंबर माह की, तो 1 से 15 नवंबर तक खोए हुए 10 मोबाइल फोन उनके असल मालिकों को सुरक्षित रूप से सौंपे गए। आज एसीपी विक्रम नेहरा ने इन 10 मोबाइल धारको से मुलाकात कर उनकी खुशी में शामिल हुए और कहा कि पुलिस का उद्देश्य जनता की सुरक्षा व विश्वास को बनाए रखना है।
 मोबाइल वापसी पर मोबाइल धारको ने पंचकूला पुलिस का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि हमे हमारा फोन बिना चक्कर काटे मिल गया साथ ही हमे पुलिस स्टाफ द्वारा पूरा सहयोग मिला, पंचकूला पुलिस का बहुत-बहुत धन्यवाद।
एसीपी विक्रम नेहरा ने इस उपलब्धि का श्रेय साइबर सेल की पूरी टीम को दिया। उन्होंने बताया कि साइबर सेल इंचार्ज इंस्पेक्टर निर्मल सिंह, सब इंस्पेक्टर रामू स्वामी, सिपाही रजनीश, सिपाही पवन व टीम मे शामिल अन्य कर्मचारियों ने टीमवर्क के साथ मेहनत कर मोबाइल फोन को ट्रेस किया और सही मालिकों तक पहुंचाने में मुख्य भूमिका निभाई। पुलिस की तत्परता और प्रयासों से इन लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल वापस मिलने पर खुशी साफ झलक रही थी। अगर आपका मोबाइल फोन चोरी हो गया है या गुम हो गया है, तो घबराएं नहीं। भारत सरकार द्वारा संचालित CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल आपकी मदद के लिए एक प्रभावशाली ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है। यह केंद्रीकृत प्रणाली गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक करने और ट्रैक करने में सहायक है, जिससे उसका दुरुपयोग रोका जा सके।सबसे पहले, अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराएं और FIR की कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें। इसके बाद आप ceir.gov.in पर जाकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। पोर्टल पर “Block Your Lost/Stolen Mobile” यानी “अपने खोए / चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक करें” का विकल्प चुनें।

इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर, IMEI नंबर, मोबाइल का ब्रांड और मॉडल, खोने की तारीख और स्थान, FIR नंबर, और पहचान पत्र जैसी जानकारी भरनी होगी। इसके साथ ही मोबाइल की खरीद की रसीद (इनवॉइस) और FIR की कॉपी जैसे दस्तावेज़ भी अपलोड करने होंगे।  सभी जानकारी भरने और दस्तावेज़ अपलोड करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें। सबमिट करने के बाद आपको एक Request ID प्राप्त होगी, जिसकी मदद से आप अपने आवेदन की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं।

Related posts

ओएलएक्स साइट पर फर्जी रजिस्टर्ड कंपनी बनाकर लोगों को ठगने वाले 3 ठगों को क्राइम ब्रांच, सेक्टर-30 ने किया अरेस्ट

Ajit Sinha

फरीदाबाद: पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने तुरंत प्रभाव से चार इंस्पेक्टरों व दो सब इंस्पेक्टरों के तबादले किए हैं।

Ajit Sinha

हरियाणा पुलिस ने आज 1 लाख 75 हजार रूपए के ईनामी दो बदमाशों को किया गिरफ्तार।

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x