अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
गुरुग्राम: हरियाणा के राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने आज मंगलवार को गुरुग्राम स्थित साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संबंध इंटरनेशनल रिलेशंस) – सिविल सेवा एवं राज्य सेवा परीक्षाओं हेतु’ पुस्तक के दूसरे संस्करण का विमोचन किया। कार्यक्रम में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय में पूर्व में सचिव रहे दामु रवि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। यह पुस्तक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हरियाणा के कुलपति प्रो. अशोक कुमार तथा गुरुग्राम के डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन द्वारा लिखित है। राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने पुस्तक के विमोचन से पूर्व अपने संबोधन में कहा कि 21वीं सदी में अंतर्राष्ट्रीय संबंधों का अध्ययन पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हो गया है। सीमाएँ भले ही देशों को भौगोलिक रूप से अलग करती हों, परंतु अर्थव्यवस्था, तकनीक, संचार और पर्यावरण के स्तर पर विश्व पहले से कहीं अधिक जुड़ा हुआ है।
उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में कोई भी मुद्दा अलग-थलग नहीं है—चाहे वह जलवायु परिवर्तन हो, व्यापार, ऊर्जा सुरक्षा या सार्वजनिक स्वास्थ्य, हर विषय वैश्विक प्रभाव से जुड़ा हुआ है। राज्यपाल प्रो. घोष ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय संबंधों का अध्ययन विद्यार्थियों को व्यापक दृष्टिकोण देता है और उन्हें संतुलित, तार्किक व उत्तरदायी नेतृत्व के लिए तैयार करता है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक केवल परीक्षाओं के लिए मार्गदर्शक नहीं, बल्कि जीवन के लिए दृष्टिकोण देने वाली कृति है, जो युवाओं को विचारशीलता, विवेक और राष्ट्र सेवा के भाव से प्रेरित करेगी।राज्यपाल प्रो. असीम कुमार घोष ने कहा कि यह पुस्तक केवल जानकारी का संकलन नहीं है, बल्कि यह एक प्रेरक और ज्ञानवर्धक कृति है। इसमें उन अनुभवी व्यक्तित्वों की संचित बुद्धिमत्ता निहित है जिन्होंने वर्षों तक प्रशासनिक और कूटनीतिक क्षेत्र में कार्य किया और अब अपने अनुभवों के माध्यम से नई पीढ़ी को मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक केवल शैक्षणिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि विचारों की दुनिया और व्यवहारिक जीवन के बीच सेतु का कार्य करेगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि दामु रवि ने कहा कि पुस्तक का यह नवीनतम संस्करण अत्यंत उपयोगी और समसामयिक है, जिसमें हाल ही में हुए वैश्विक परिवर्तनों और भारत की विदेश नीति में आए नए आयामों को समाहित किया गया है। यह पुस्तक न केवल सिविल सेवा अभ्यर्थियों के लिए, बल्कि नीति निर्धारकों, शोधकर्ताओं और आम नागरिकों के लिए भी समान रूप से लाभदायक है। उन्होंने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय राजनीति और घरेलू घटनाओं का प्रभाव एक-दूसरे से गहराई से जुड़ा हुआ है — जो बाहर घटित होता है, वह देश के भीतर असर डालता है और जो भीतर होता है, उसका प्रभाव वैश्विक परिदृश्य पर दिखाई देता है। ऐसे में यह पुस्तक अपने लक्षित पाठकों के लिए उपयोगी साबित होगी।कार्यक्रम को संबोधित करते पुस्तक के लेखक एवं स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी हरियाणा के कुलपति अशोक कुमार ने कहा कि यह पुस्तक भारत की विदेश नीति और बदलती वैश्विक राजनीति की गहराई से समझ प्रदान करती है। इसमें भारत की इंडो-पैसिफिक रणनीति, क्वाड में सहभागिता, कोविड संकट के दौरान मानवीय नेतृत्व, तथा जी-20 और ब्रिक्स जैसे बहुपक्षीय मंचों पर बढ़ते प्रभाव का विस्तृत विश्लेषण किया गया है। पुस्तक में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर सहित अन्य भारत के अग्रणी विचारकों के दृष्टिकोण को भी शामिल किया गया है, ताकि पाठक भारत के दृष्टिकोण को भारतीय कूटनीतिज्ञों और विद्वानों की नजर से समझ सकें।पुस्तक के सह लेखक एवं डीसीपी ट्रैफिक गुरुग्राम डॉ राजेश मोहन ने अपने संबोधन में कहा कि अंतरराष्ट्रीय संबंध अब केवल समझौतों और औपचारिक कूटनीति तक सीमित नहीं रहे, बल्कि यह एक सतत परिवर्तित होती प्रक्रिया बन चुकी है। उन्होंने कहा कि आज की भू-राजनीति डिजिटल युग की तीव्र गति से प्रभावित है, जहां एक ट्वीट भी वैश्विक समीकरण बदल सकती है। पुस्तक का यह संस्करण वैश्विक राजनीति, भारत की विदेश नीति, जलवायु कूटनीति और डिजिटल सुरक्षा जैसे समकालीन विषयों को समाहित करता है, जो छात्रों, सिविल सेवा अभ्यर्थियों और नीति निर्माताओं के लिए समान रूप से उपयोगी सिद्ध होगा।विमोचन समारोह में राज्यपाल की धर्मपत्नी श्रीमती मित्रा घोष, हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान के महानिदेशक मनोज यादव, साउथेम्प्टन विश्वविद्यालय की एकेडमिक प्रोवोस्ट प्रोफ़ेसर एलायस फिलिप्स, गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ संजय कौशिक, मैकग्रा हिल एजुकेशन के प्रोडक्ट डायरेक्टर तनवीर अहमद, एसडीएम बादशाहपुर संजीव सिंगला, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षाविद, विद्यार्थी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
—
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

