Athrav – Online News Portal
अपराध गुडगाँव चंडीगढ़ हरियाणा

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: भ्रष्टाचार के मामले में एक तत्कालीन सरपंच पकड़ा गया, बचे दो आरोपितों पर 50000 -50000 रुपए के इनाम घोषित।

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, गुरुग्राम ने आज बुधवार को भ्रष्टाचार मामले में फरार ईनामी आरोपी हनीफ उर्फ अन्ना तत्कालीन सरपंच ग्राम पंचायत बसई मेव खण्ड फिरोजपुर झिरका जिला नूंह को उसके विरूद्ध एफआईआर  संख्या 18 दिनांक 1.6.2025 धारा 201, 318(2), 316(2), 61, 270, 329(3), 303 बी.एन.एस., Section 21 of Mines & Minerals (Development & Regulations) Act 1957, Section 15(1) of Environment Protection Act 1986 & Section 19 of Punjab Land Preservation Act (PLPA) 1900 थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो गुरुग्राम में तफ्तीश के दौरान पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त होने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपित  को कल न्यायालय, जिला नूंह में पेश किया जहां से  पुलिस रिमांड की मांग  किया जाएगा।
एफआईआर  में आरोप है कि हनीफ उर्फ अन्ना तत्कालीन सरपंच ग्राम पंचायत बसई मेव खण्ड फिरोजपुर झिरका, जिला नूंह के द्वारा गांव छपरा  व नांगल जिला डीग भरतपुर के ई.आर.सी.सी. ; Excess Royalty collection Contractor) ठेकेदार व अन्य खनन व क्रेशर मालिकों से गांव वसई मेव से गांव नांगल व छपरा राजस्थान को जाने वाले दो अवैध रास्तों का निर्माण करवाने की एवज में मोटा पैसा प्राप्त किया तथा उस पैसे को चकबंदी के अधिकारी/कर्मचारियों को चकबंदी प्रक्रिया के दौरान रिश्वत के रूप में देकर उपरोक्त अवैध रास्तों का निर्माण खनन/कैशर मालिको द्वारा अवैध खनन करने के लिए करवाया गया तथा स्वयं व ई.आर.सी.सी. ठेकेदार व अन्य खनन व क्रेशर मालिकों को अनुचित लाभ पहुँचाया गया है। राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार  निरोधक ब्यूरो गुरूग्राम द्वारा इस मामले में बिजेन्द्र राणा तत्कालीन जिला राजस्व अधिकारी, नूंह(अतिरिक्त चार्ज) शेर मोहम्मद पुत्र ईशाक व मोहम्मद लतीफ पुत्र अशरू (प्राईवेट व्यक्ति) व सकुल पुत्र रहीम खान (प्राईवेट व्यक्ति) निवासी गाँव बसई मेव व चकबंदी विभाग के अन्य तीन तत्कालीन अधिकारियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है तथा इस मामले में दो फरार आरोपी शाबिर पुत्र रहमान, आरोपी शौकत पुत्र रहमान निवासी गाँव बसई मेव जिला नूँह को पकड़वाने के लिए 50,000/50,000 का नकद ईनाम देने की घोषणा भी की है। एफआईआर  की तफतीश अभी जारी है।

Related posts

अधिक से अधिक वोट प्राप्त करने के लिए वोटर लिस्ट संभालना शुरू करें कार्यकर्ता: ॐ प्रकाश धनखड़

Ajit Sinha

फरीदाबाद: ढेड़ लाख रूपए की सुपारी देकर पडोसी की हत्या करवाने से पहले ही पुलिस ने चार आरोपितों को धर दबोचा।

Ajit Sinha

शहरी स्थानीय निकायों में जनभागीदारी को जन आंदोलन बनाना होगा: कैलाश विजयवर्गीय

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x