Athrav – Online News Portal
चंडीगढ़ हरियाणा हाइलाइट्स

हरियाणा और जापान के बीच आर्थिक, औद्योगिक और सांस्कृतिक सहयोग होगा और मजबूत

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी राज्य में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने और द्विपक्षीय औद्योगिक संबंधों को एक नई दिशा देने के उद्देश्य से एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ जापान के दौरे पर रहेंगे। यह दौरा विकसित भारत – विकसित हरियाणा के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। मुख्यमंत्री का यह दौरा हरियाणा को वैश्विक निवेश, तकनीकी सहयोग और नवाचार के केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में निर्णायक कदम साबित होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, और हरियाणा इस अभियान का अग्रदूत बनकर विकसित भारत, विकसित हरियाणा के लक्ष्य को मजबूत आधार दे रहा है। 
 मुख्यमंत्री के 6 से 8 अक्टूबर 2025 तक तीन दिवसीय दौरे का उद्देश्य हरियाणा और जापान के बीच आर्थिक, औद्योगिक और सांस्कृतिक सहयोग को और मजबूत करना है। इस दौरान मुख्यमंत्री जापानी निवेश को आकर्षित करने, हरियाणा को एक प्रमुख वैश्विक निवेश गंतव्य के रूप में प्रस्तुत करने और तकनीकी व विनिर्माण क्षेत्र में साझेदारी बढ़ाने की दिशा में निवेशकों से रोडमैप साझा करेंगे। मुख्यमंत्री 6 अक्टूबर की सुबह टोक्यो पहुंचेंगे और अपनी आधिकारिक गतिविधियों की शुरुआत जापान के विदेश मंत्रालय तथा अर्थव्यवस्था, व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय में उच्चस्तरीय बैठकों से करेंगे। वे जापान के विदेश राज्य मंत्री मियाजी ताकुमा और अर्थव्यवस्था, व्यापार एवं उद्योग राज्य मंत्री कोगा यूइचिरो से मुलाकात कर व्यापार, निवेश और तकनीकी सहयोग के नए अवसरों पर चर्चा करेंगे। दोपहर में मुख्यमंत्री टोक्यो स्थित भारतीय दूतावास में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

वे इस दौरान जेईटीआरओ (JETRO), एआईएसआईएन (AISIN), एयर वाटर (Air Water), टीएएसआई (TASI), नाम्बू (NAMBU), डेंसो (DENSO) , सोजिट्ज़ (SOJITZ), निसिन फूड्स (Nissin Foods), कावाकिन होल्डिंग्स (Kawakin Holdings), सुमितोमो कॉर्पोरेशन (Sumitomo Corporation ) और टोप्पन (Toppan) जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री शिमाने प्रिफेक्चर के गवर्नर से भी औपचारिक भेंट करेंगे। उसी शाम भारतीय दूतावास में आयोजित ‘गीता महोत्सव’ के सामुदायिक कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री भाग लेंगे। वहीं, 7 अक्तूबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिंकानसेन (बुलेट ट्रेन) के माध्यम से ओसाका पहुंचेंगे, जहां वे वर्ल्ड एक्सपो 2025 में भाग लेंगे। वे हरियाणा स्टेट जोन का उद्घाटन करेंगे और जापान के मेयरों एवं व्यावसायिक नेताओं से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री प्रमुख जापानी कंपनियों क्योसेरा (Kyocera), मिनेबेया मित्सुमी (Minebea Mitsumi), मित्सुई किंज़ोकु कंपोनेंट्स (Mitsui Kinzoku Components), होरिबा लिमिटेड (Horiba Ltd.) और Semiconductor Equipment Association of Japan के नेतृत्व से भी भेंट करेंगे। शाम को वे ओसाका में आयोजित निवेश रोड शो में भाग लेकर हरियाणा के औद्योगिक इकोसिस्टम को प्रस्तुत करेंगे और जापानी निवेशकों को राज्य में औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए आमंत्रित करेंगे। 8 अक्टूबर को मुख्यमंत्री सुजुकी (Suzuki) के उच्च स्तरीय प्रबंधन से मुलाकात करेंगे और उसके बाद ओसाका स्थित कुबोटा (Kubota) संयंत्र का दौरा कर उन्नत विनिर्माण तकनीकों पर चर्चा करेंगे। ओसाका प्रिफेक्चर के गवर्नर के साथ भी बैठक आयोजित की जाएगी। अपने आगामी जापान दौरे के बारे में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अनेक जापानी कंपनियां पहले से ही हरियाणा में सफलतापूर्वक कार्य कर रही हैं। राज्य के बजट में 10 नए आईएमटी स्थापित करने की घोषणा की गई है, जिनके लिए उपयुक्त स्थानों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में हरियाणा एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र के रूप में उभरा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनेक निवेशक हरियाणा में निवेश करने के इच्छुक हैं और अपने इस दौरे के दौरान वे संभावित निवेशकों से अलग-अलग बैठकों में मुलाकात करेंगे। विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब हरियाणा जैसे प्रगतिशील राज्य आत्मनिर्भरता और वैश्विक सहयोग का उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। यह दौरा उसी दिशा में एक बड़ा कदम है। 

Related posts

भाजपा-जजपा गठबंधन मिलकर लड़ेगा ऐलनाबाद उपचुनाव,चेयरमैन सुभाष बराला को बनाया उप- चुनाव प्रभारी

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: डिग्री धारक नौकरी निर्माता बने या ढूंढने वाले ,यह निर्णय स्वयं लें – बंडारू दत्तात्रेय

Ajit Sinha

हरियाणा सरकार ने अब तक 6 आईएएस और 14 एचसीएस अधिकारीयों को तुरंत प्रभाव से किए तैनात

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x