अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: महाराजा अग्रसेन विवाह समिति, फरीदाबाद द्वारा आगामी शनिवार व रविवार,4 और 5 अक्टूबर को 25 वां सर्वजातीय विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन अग्रसेन भवन , सेक्टर -19 , फरीदाबाद में आयोजित किया जा रहा है, और आयोजित परिचय सम्मेलन में चुने गए जोड़े की शादियां आगामी 9 नवम्बर -2025 को दशहरा ग्राऊंड सेक्टर -16, फरीदाबाद में किया जाएगा। उपरोक्त संस्था के प्रधान ब्रह्म प्रकाश गोयल की माने तो उनकी संस्था ने अब तक हजारों के संख्या में युवक -युवतियों की शादियां करा चुकी है।
प्रधान ब्रह्म प्रकाश गोयल ने कहा कि आगामी शनिवार व रविवार, 4 और 5 अक्टूबर 2025 को रजिस्टर्ड युवक -युवतियों की परिचय सम्मेलन के माध्यम से आपस में परिचय कराया जाएगा। आयोजित परिचय सम्मेलन में युवक -युवतियां एक दूसरे को पसंद करेंगे, और बातचीत के जरिए मंच से शादी के लिए ऐलान करेंगे, अगले दो दिनों में लगभग 100 जोड़े तैयार होने की उम्मीद है, और परिचय सम्मलेन में चाहे जितने भी जोड़े तैयार होंगे, उन सब की शादियां आगामी 9 नवम्बर 2025 को एक साथ सामूहिक शादियां कराई जाएगी। सवाल के जवाब में उनका कहना है कि जितने भी जोड़े तैयार होंगे, उनकी सभी की बरात एक साथ घोड़ियों पर पुरे बैंड बाजे के साथ अग्रसेन भवन सेक्टर -19 ओल्ड फरीदाबाद से निकाली जाएगी।
और विवाह स्थल दशहरा ग्राउंड सेक्टर -16 , फरीदाबाद में पहुंचेगी, यहां पर एक साथ सभी जोड़े के भव्य जयमाला आयोजित किया जाता है। दूल्हे -दुलहन के साथ आए हुए हजारों लोग पूरे पंडाल में उपस्थित रहेंगें, वहां पर उनके खाने -पीने की पूरी व्यवस्था हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी की गई है। पूछने पर उन्होनें बताया कि सभी दूल्हा-दुल्हन को दानिसजनों की ओर से घर गृहस्ती का सामान दिया जाता है, जैसे कि बैड, गद्दा , चादर, अलमीरा, आइना -कंघी, प्रेशर कुकर, गैस का चूल्हा के अलावा इत्यादि सामान देना शामिल है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments