अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सीएम विंडो की शिकायत पर आज ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने सेक्टर -11 की मार्किट में काफी संख्या में अतिक्रमण हटाया। ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम ने यह कार्रवाई भारी पुलिस बल के साए में की गई। आज की इस कार्रवाई में 10 कंडम कारें , 25 रेहड़ी -पटरी व रेस्टोरेंट के द्वारा सजाए टेबल -कुर्सियों को भी हटाया गया हैं।
खबर हैं कि आज ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम तोड़फोड़ दस्ते ने सेक्टर -11 की मार्किट के पार्किंग में लम्बें वक़्त से सड़कों पर तक़रीबन10 से अधिक कारें कंडम अवस्था में खड़ी थी, इसके अतिरिक्त कार मैकेनिक ने भी अपने दुकानों के पास में सड़कों पर ख़राब गाड़ियां खड़ी की हुई थी इन सभी गाड़ियों को नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने क्रेन से हटा दिया। इसके बाद वहां से रेहड़ी पटरियों को भी हटाया गया जिसकी संख्या तक़रीबन 25 हैं। इसके बाद दो टैक्सी स्टेंड को भी हटाया गया। इस कार्रवाई की देखरेख कनिष्ठ अभियंता (भवन ) सुनील कर रहे थे जबकि पुलिस बल का नेतृत्व सेक्टर -11 पुलिस चौकी के इंचार्ज याकूब खान कर रहे थे।