Athrav – Online News Portal
अपराध हरियाणा

दुकान मालिक सहित दो लोगों को गोली मार कर 8 बदमाशों ने 8000 रूपए लूटे, 3 पिस्तौल सहित सभी आरोपित अरेस्ट

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
पानीपत:समालखा में दुकानदार पर गोली चला कातिलाना हमला कर लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले 8 आरोपित को अपराध शाखा-यूनिट 3 ने अरेस्ट किया हैं। अरेस्ट किए गए आरोपितों से अवैध एक देशी पिस्तौल 312 बोर व 3 देशी पिस्तौल 315 बरामद किए हैं। पुलिस की मानें तो इन सभी आरोपितों को वारदात के 72 घंटे के बाद ही अरेस्ट किया गया हैं। ये खुलासा आज थाना समालखा में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने की हैं। पुरी वारदात ये हैं कि इस वारदात को इन 8 बदमाशों ने दो लोगों को गोली मार कर मात्र 8000 रूपए लूटे थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री पूजा वशिष्ट ने सोमवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर व उनकी टीम ने समालखा में किराना व फ्रुट दुकान के संचालक विनोद सिंगला व नीशु उर्फ बिल्लू पर गत 16 सितंबर गुरुवार की साय पिस्तौल से गोली चलाकर कातिलाना हमला कर लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले 8 बदमाशों को वारदात के महज 72 घंटे के बाद ही वारदात में इस्तेमाल  किए  गए अवैध हथियारों सहित अरेस्ट  करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। अवैध 1 देशी पिस्तौल 32 बोर व 3 देशी पिस्तौल 315 बोर बरामद। सुश्री पूजा वशिष्ट ने बताया कि आरोपितों की पहचान शिवम उर्फ राजा,निवासी चुलकाना, मोहित, निवासी बलींयाली भिवानी, अमन उर्फ अमनी व रोहित उर्फ जाटराम,निवासी अलेवा जींद,विशाल उर्फ अण्डा,निवासी नजदीक रामलीला ग्राउंड समालखा,आशु, निवासी चुलकाना रोड समालखा ,लोकेश उर्फ लुकी, निवासी कृष्णा कालोनी व दीपक, निवासी आजाद नगर समालखा पानीपत के रूप में की गई हैं । आरोपितों  ने योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया था। आरोपित शिवम, मोहित, अमन व विशाल को योजना अनुसार कवरिंग देने के लिए आशु, लोकेश व रोहित पास में ही दूसरी बाईक पर हथियारों सहित खड़े थे। लूट के समय साथियों को कोई पकड़ने की कोशिश करता तो आरोपित आशु,लोकेश व रोहित पिस्तौल से गोली मारकर छुड़वाते। वही आरोपित दीपक लूट के पैसे लेने के लिए गली में खड़ा था। पकड़े गए आरोपितों में से रोहित, मोहित व आशु का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड  है। रोहित पर कातिलाना  हमला करने के दो मुकदमे दर्ज है । आरोपित एक में अरेस्ट हो चुका था वही एक में फरार चल रहा था । मोहित के खिलाफ कातिलाना  हमला करने की वारदात के संबंध मे थाना मॉडल टाउन में एक मुकदमा दर्ज है वहीं आरोपित आशु के खिलाफ थाना समालखा में स्नेचिंग की वारदात के संबंध में एक मुकदमा दर्ज है। सीआईए-थ्री पुलिस ने आरोपितों के विभिन्न ठिकानों पर दबिश देते हुए रविवार को हथवाला रोड पर स्थित आशु के हुक्का ऑफिस से सभी आरोपितों को अरेस्ट किया। आरोपित किसी अन्य आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे। समालखा के चुलकाना रोड़ पर गत 16 सितंबर गुरूवार की साय परचून व फ्रुट की दुकान पर बैठे विनोद सिंगला और नीशु उर्फ बिल्लू पर अज्ञात तीन शख्स पिस्तौल से गोली चलाकर कातिलाना हमले कर सनसनी खेज  वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे। वारदात की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री पूजा वशिष्ट व समालखा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेन्द्र ने तुरंत पुलिस टीम के साथ वारदात स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया था। वही हमले मे गोली लगने से घायल विनोद सिंगला व नीशु उर्फ बिल्लू को ईलाज के लिए जिला के निजी अस्पताल मे भर्ती करवाया गया था। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के संज्ञान में मामला आते ही उन्होंने आरोपितों की धर पकड़ के लिए तुरंत समालखा थाना प्रभारी के अतिरिक्त जिले की तीनों सीआईए-टीमों के प्रभारी को विशेष निर्देश देकर जिम्मेदारी सौपी गई थी। आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम द्वारा तुरंत विभिन्न पहलुओं पर गहनता से छानबीन शुरू कर दी गई। साथ ही पुलिस वारदात के महज 10 घंटे बाद ही वारदात स्थल पर सीसीटीवी कैमरा मे कैद आरोपितों की विडियों सार्वजनिक करते हुए आरोपितों की सूचना देने पर 50 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था।

Related posts

सीएम मनोहर लाल पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के भाई धर्मेंद्र हुड्डा के निधन पर उनके रोहतक स्थित आवास पर शोक जताने पहुंचे।

Ajit Sinha

पारदी गैंग के 50 हजार के इनामी समेत तीन बदमाशों को एसटीएफ ने किया अरेस्ट हैं।

Ajit Sinha

लोक देवताओं के रूप में होना चाहिए शहीदों का पूजन: ओम प्रकाश धनखड़

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
//jouptath.net/4/2220576
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x