अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच ( डीएलएफ ) पुलिस ने दो मौसेरे भाई – बहन को अपने सौतन की गला घोंट कर हत्या करने तथा सबूत नष्ट करने की नियत से जलाने के मामलें में गिरफ्तार किया हैं। पुलिस की मानें तो बीते 28 मई को दलजीत की पत्नी आरती निवासी गाँव जखोवा, जिला मैनपुरी उतरप्रदेश हाल फ्लैट न. 1326 बी पहली मंजिल ग्रीन फील्ड कॉलोनी, फरीदाबाद में रहती थी। जिसके अचानक घर से लापता होने पर भारतीय दंड सहिंता की धारा 346 IPC के तहत मुकदमा न. 331 अंकित हुआ के बाद में 30 मई को एक लावारिश शव जली हुई अवस्था में कंकाल के रूप में ग्रीन फील्ड कॉलोनी के फ्लैट न. 1326 बी के पीछे खाली पड़े प्लाट में मिला था । जिस पर यह मुकदमा अंकित हुआ। उनका कहना हैं कि लावारिश शव का पोस्टमार्डम PGIMS रोहतक से कराया गया और रिपोर्ट से पता चला कि यह कंकाल एक लडकी का है | जिसकी उम्र 20-22 वर्ष की है । बीते एक जून 2017 को रेशमा देवी पत्नी स्व. किशोरीलाल निवासी गाँव जखोवा थाना कुरावली जिला मैनपुरी, उतरप्रदेश ने कंकाल से मिले कपड़ो व कान का झुमका देखकर पहचान करके बतलाया कि यह कंकाल मेरी बेटी आरती का है ।
क्राइम ब्रांच प्रभारी जसबीर सिंह का कहना हैं कि दलजीत की पत्नी आरती निवासी गाँव जखोवा थाना कुरावली जिला मैनपुरी, उतरप्रदेश हाल फ्लैट न. 1326 बी पहली मंजिल ग्रीन फील्ड कॉलोनी, फरीदाबाद में रहती थी। उनका कहना हैं कि आरती को पूजा उर्फ़ लक्की को लगभग 10 महीने पहले मैनपुरी, उत्तरप्रदेश से नोकरी दिलवाने के लिए फरीदाबाद लाई और फरीदाबाद में पूजा का प्रेम प्रसंग दलजीत के साथ चल रहा था । आरती के आने के बाद दलजीत ने पूजा से मिलना जुलना कम कर दिया और दलजीत आरती से मेल-जोल बढ़ाने लगा। जिसके चलते दलजीत व आरती ने जनवरी 2017 को प्रेम विवाह कर लिया। उनका कहना हैं कि पूजा इन दोनों की शादी को बर्दास्त नही कर सकी और आरती से रंजिश रखकर बदला लेने के लिए मोके की फ़िराक में रहने लगी। इसी कारण से पूजा ने अपनी मौसी के लडके रवि के साथ मिलकर आरती को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई और 25-26 मई की रात को पूजा व रवि ने आरती को मौत के घाट उतारने का निर्णय ले लिया। उनका कहना हैं कि रात को आरती जब अपने फ्लैट न. 1326 बी पहली मंजिल ग्रीन फील्ड कॉलोनी, फरीदाबाद में अकेली सो रही थी तो पूजा व रवि फ्लैट के पिछले दरवाजे से अंदर घुसे व आरती की चुन्नी से गला घोटकर हत्या कर दी और आरती के शव को सबूत मिटाने कि नियत से फ्लैट के पीछे खाली पड़े प्लाट के गड्डे में डालकर उसके शव पर बोरे, पोलोथिन व कपड़े आदि डालकर आग लगाकर जला दिया। उनका कहना हैं कि उप -निरीक्षक यादराम , उप -निरीक्षक जमील अहमद , उप -निरीक्षक नरेंद्र शर्मा , एएसआई अश्वनी कुमार , एएसआई अशरुदीन , एएचसी विजय कुमार , सिपाही अनिल कुमार ,सिपाही सहदेव, सिपाही संदीप ,L/CT रामकला व चालक सिपाही संदीप ने कड़ी मेहनत करते हुए आरोपी पूजा उर्फ़ लक्की व रवि को गिरफ्तार किया गया है। जिनको आज अदालत में पेश करने के बाद आरोपीगणों को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस वारदात में और किसी व्यक्ति के संलिप्त होने का पता लगाने व गहनता से पूछताछ के लिए तथा हत्या में प्रयोग हुई चुन्नी तथा मृतका आरती का मोबाइल फ़ोन ,पर्स आदि सामानों को बरामद किया जाएगा।