अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : नगर निगम की मेयर सुमन बाला नें सफाई कर्मचारियों के लिए वार्ड नंबर 30 और 38 में हाजरी शेड का उद्धघाटन नारियल फोड़ कर किया। इस मौके पर मेयर सुमन बाला का निगम कर्मचारियों ने बुके देकर स्वागत किया। वहीँ मेयर सुमन बाला ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के स्वच्छ भारत अभियान के सपने को सच करने के लिए नगर निगम के सभी कर्मचारी दिन – रात कड़ी मेहनत करते है जिसके फल स्वरूप हाल ही में फरीदाबाद को स्वछता के लिए केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू द्वारा सम्मानित किया गया था , हालांकि फरीदाबाद से यह सम्मान उन्हें दिया गया था लेकिन सही मायने में इस सम्मान के असली हकदार अकेली वह नहीं बल्कि फरीदाबाद के तमाम सफाई कर्मचारी है जो दिन – रात अपना काम सही से कर रहे है. मेयर ने कहा की निगम कर्मचारियों को काम करने के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए आज वार्ड नंबर 30 और 38 में हाजरी शैड का निर्माण किया गया है जहाँ कर्मचारियों को भोजन , पानी , टॉयलेट आदि सुविधाओं को उपलब्ध करवाया जाएगा। इस मौके पर नगर निगम की कमिश्नर सोनल गोयल, चीफ इंजिनियर डी आर भास्कर , पार्षद सुभाष आहूजा, पार्षद उमा सैनी , पार्षद दीपक चौधरी , राकेश गुर्जर , पार्षद बुद्धा सैनी, कर्मचारी संघ के प्रधान बलबीर सिंह , नन्द धकोलिया , नानक चंद खेरालिया , बल्लु प्रधान , किशन चंडालिया , मुकेश , राजपाल , महेश , राजबीर , जय सिंह , विरेंद्रर भंडारी , श्रीमती माया , कमलेश , ज्ञानो , ममता , शकुंतला मुख्य रूप से उपस्तित थे।