अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच (बड़खल ) पुलिस ने दो दिन पूर्व हुई कैब लूट के मामलें को सुलझा लेने का दावा किया हैं, पुलिस की मानें, तो अभी कैब लूटने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया हैं और इसी गिरोह के चार अन्य सदस्यों को अभी गिरफ्तार किया जाना हैं और इससे लूटी हुई कैब को पुलिस ने बरामद कर लिया हैं।
क्राइम ब्रांच प्रभारी विमल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 5 मई 2017 को थाना सेंट्रल में एक कैब लूटी गईं थी, जिसका मुकदमा नंबर -317 हैं, इसमें कुल पांच आरोपी हैं, जिसमें से पुलिस ने आरोपी अष्लुप को मेवात से गिरफ्तार कर लिया हैं, आरोपी अष्लुप रनियाला खुर्द, पलवल का रहने वाला हैं, उनका कहना हैं कि अष्लुप और उसके साथीगण नेशनल हाइवे टू से ओला -उबर की कैब को लूटने का काम करते थे और कैब के ड्राइवरों को मारपीट कर जंगलों में फैंक दिया करतें थे। उनका दावा हैं कि बाकि के चार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।